पानी की कीमत – बच्चों को सीख देने वाली कहानी

बच्चों को सीख देने वाली कहानी – एक बार की बात है जब एक लड़का रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल बेचकर अपना गुजारा करता था।

एक दिन जब वह पानी बेच रहा था, तब ट्रेन में बैठे एक सेठ ने उसे बुलाया।

लड़का सेठ के पास पहुंचा तो सेठ ने उससे पूछा कि पानी की बोतल कितने रुपए की है?

लड़के ने कहा दस रूपए की है।

दाम सुनकर सेठ ने उससे कहा कि क्या तू मुझे यह बोतल सात रूपए में देगा?

सेठ की बात सुनकर लड़का मुस्कुराया और उनके हाथ से पानी की बोतल लेकर आगे चला गया।

सेठ के पास बैठा एक संत यह सब देख रहा था और वह सोच रहा था कि सेठ की बात सुनकर आखिर लड़का मुस्कुराया क्यों, इसके पीछे क्या रहस्य है।

कुछ समय बाद वह संत भी ट्रेन से उतरकर उस लड़के के पीछे गए और फिर लड़के के पास जाकर पूछा कि जब सेठ ने मोल-भाव किया तो तुम क्यों मुस्कुरा रहे थे?

संत की बात सुनकर लड़का बोला कि महाराज, मैं इस वजह से हंस रहा था, क्योंकि सेठ जी को प्यास लगी ही नहीं थी, वह तो केवल बोतल का दाम पूछ रहे थे।

फिर संत ने उससे कहा कि तुम्हें कैसे पता चला की सेठ जी को प्यास लगी ही नहीं थी ?

इस पर लड़के ने जवाब दिया कि जिसको सच में प्यास लगी होती है, वह सबसे पहले बोतल लेकर पानी पीता है, उसके बाद पानी का रेट पूछता है।

पहले कीमत पूछने का अर्थ है कि प्यास लगी ही नहीं है और सिर्फ बोतल का दाम जानना है।

संत, लड़के की बात को समझ गए और वापस ट्रेन में जाकर बैठ गए।

मतलब साफ है कि हर व्यक्ति का कोई ना कोई लक्ष्य होता है और वह उसे पाना चाहता है। जो लोग बिना तर्क-कुतर्क के अपने लक्ष्य को पाने में लग जाते है, वह उसे पाकर ही दम लेते हैं।

जबकि कुछ लोग हर काम में कमी निकालते रहते हैं और सोच विचार में ही उलझे रहते हैं,  इसी वजह से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते।

Also read – मन में विश्वास – Kahani cartoon kahani

Also read – अकबर का साला – Akbar Birbal in Hindi

Also read – अंधे की समझदारी – Cartoon kahani wala

Also read – दूसरो की गलतियां – Cartoon wale kahani

Also read – दुर्व्यवहारी राजकुमार – Kahani wale cartoon

Also read – दर्जी की पुत्र को बड़ी सीख – Cartoon kahani cartoon

Also read – केवल दो शब्द – Moral stories for childrens in Hindi

Also read – भगवान बुद्ध का गरीब अनुयाई – Gautam Buddha story in Hindi

Also read – साधु महाराज की सीख – Moral stories for childrens in Hindi pdf

अगर आपको बच्चों को सीख देने वाली कहानी – पानी की कीमत कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!