व्यक्ति की पहचान – Class 10 Hindi moral stories

Class 10 Hindi moral stories – एक बार की बात है जब किसी गाँव में एक पंडित जी रहते थे।

वैसे तो पंडित जी को वेदों और शास्त्रों का बहुत ज्ञान था लेकिन वह बहुत ही ग़रीब थे।

उनके पास ना ही रहने के लिए अच्छा घर था और ना ही अच्छे भोजन के लिए पैसे।

उनके पास एक छोटी सी झोपड़ी थी, उसी में वे रहते थे और भिक्षा माँगकर जो मिल जाता, उसी से अपना जीवन यापन करते थे।

एक बार वह पास के किसी गाँव में भिक्षा माँगने गये, उस समय उनके कपड़े बहुत गंदे और काफ़ी जगह से फट भी गये थे।

जब उन्होने एक घर का दरवाजा खटखटाया तो सामने से एक व्यक्ति बाहर आया, उसने जब पंडित जी को फटे-चिथड़े कपड़ों में देखा तो उसका मन घृणा से भर गया।

उसने पंडित जी को धक्के मारकर घर से निकाल दिया और बोला- पता नहीं कहाँ से गंदा पागल चला आया है।

पंडित जी दुखी मन से वहाँ से चले गए।

जब पंडित जी अपने घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में एक अमीर आदमी की नज़र पंडित जी के फटे कपड़ों पर पड़ी तो उसने दया दिखाई और पंडित जी  को पहनने के लिए नये कपड़े दे दिए।

अगले दिन पंडित जी फिर से उसी गाँव में उसी व्यक्ति के पास भिक्षा माँगने के लिए गए।

व्यक्ति ने नये कपड़ों में पंडित जी को देखा और हाथ जोड़कर उनको अंदर बुलाया और बड़े आदर के साथ थाली में बहुत सारे व्यंजन खाने को दिए।

पंडित जी ने एक भी टुकड़ा अपने मुँह में नहीं डाला और सारा खाना धीरे-धीरे अपने कपड़ों पर डालने लगे और बोले, ले खा और खा।

वहाँ खड़ा व्यक्ति ये सब बड़े आश्चर्य से देख रहा था औरआख़िर में उसने पूछ ही लिया कि पंडित जी, आप यह क्या कर रहे हैं, सारा खाना अपने कपड़ों पर क्यूँ डाल रहे हैं?

पंडित जी ने उत्तर दिया कि तुमने ये खाना मुझे नहीं बल्कि इन कपड़ों को दिया है इसीलिए मै ये खाना इन कपड़ों को खिला रहा हूँ।

क्योकि कल जब मै गंदे कपड़ों में तुम्हारे घर आया था तो तुमने मुझे धक्के मारकर अपने घर से निकाल दिया था।

पर आज तुमने मुझे साफ और नये कपड़ों में देखकर मेरा स्वागत किया और अच्छा खाना खिलाया।

असल में तुमने ये खाना मुझे नहीं बल्कि मेरे इन कपड़ों को ही दिया है।

वह व्यक्ति यह सुनकर बहुत दुखी हुआ और उसे अपने इस व्यव्हार के लिए पंडित जी से क्षमा मांगी।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किसी भी व्यक्ति की महानता उसके चरित्र और ज्ञान पर निर्भर करती हैं न की उसके पहनावे पे।

Also read – जल्दबाजी का काम – Raja ki kahani

Also read – अवसर का लाभ – Baccho ki kahani

Also read – अच्छे कर्मो से भाग्य – Kismat ka khel

Also read – ईश्वर का आशीर्वाद – Kahani acchi acchi

Also read – मौत का कमरा – Bhootni ki kahani in Hindi

Also read – परमात्मा के दर्शन – Birbal ki kahani Hindi me

दो दोस्त और सुन्दर चुड़ैले – Horror stories in Hindi to read

Also read – स्वस्थ शरीर का राज – Panchatantra kahani in Hindi

Also read – अकबर का डर – Akbar Birbal stories in Hindi bhasha

अगर आपको Class 10 Hindi moral stories – व्यक्ति की पहचान कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!