Akbar and Birbal stories – एक बार की बात है जब बादशाह अकबर के दरबार में एक व्यक्ति आता है, उसके हाथ में एक मिटटी का बर्तन रहता है और वह घमंड से अकबर को कहता है, जहाँपना, बुलाइये अपने चतुर बीरबल को आज ये बात साबित हो जाएगी कि बीरबल सच में विद्वान और चतुर है या नहीं ।”
अकबर पूछते है “तुम इस बर्तन में क्या लेकर आये हो ?”
आदमी कहता है “जहाँपना, इस बर्तन में रेत और चीनी का मिश्रण है और अगर बीरबल इस रेत से चीनी निकाल के दिखा दे वो भी बिना इसमें पानी मिलाये तो मै मान जाऊंगा कि बीरबल सच में चतुर और विद्वान है ।”
अकबर बीरबल को दरबार में बुलाते है और उसे सारी बात बताते है ।
अकबर की बात सुनकर बीरबल सबके सामने उस व्यक्ति से कहता है “मै तुम्हारी चुनौती स्वीकार करता हूँ, ऐसा कहकर बीरबल उस बरतल को लेकर महल के उद्यान में जाता है, उसके साथ ही साथ दरबार के कुछ मंत्री और वह आदमी भी उद्यान में जाते है ।”
फिर बीरबल उस रेत और चीनी के मिश्रण को एक पेड़ की जड़ के चारो तरफ दाल देता है जिसे देखकर वह आदमी पूछता है “बीरबल, ये तुम क्या कर रहे हो ?”
बीरबल कहता है “तुम कल सुबह तक रुक जाओ बस, तुम्हे सब मालूम पड़ जाएगा “
अगले दिन बीरबल और उस आदमी के साथ-साथ अकबर और दरबार के सभी मंत्री उद्यान में उस पेड़ के पास पहुंचते है और सभी आश्चर्य से देखते है कि पेड़ की जड़ में सिर्फ रेत पड़ी हुई है ।
पेड़ में रहने वाली चीटियों ने रेत से सारी चीनी निकाल ली थी और कुछ चीटियाँ उस समय भी आखरी बची चीनी उठाकर अपने बिल में लेकर जा रही थी ।
वह आदमी चीटियों पर ध्यान नहीं दे पाता और बीरबल से पूछता है “बीरबल, सारी चीनी कहा गई और ये तुमने कैसे किया ?”
बीरबल हँसते हुए कहता है “तुमने कहा था कि रेत से चीनी निकालनी है और मैंने निकाल दी और यह मैंने कैसे किया इस बात को गुप्त ही रहने दो ।”
बीरबल की बात सुनकर वहा खड़े बादशाह अकबर और सभी मंत्री ज़ोर से हंसाने लगते है ।
इस Akbar and Birbal stories in Hindi – बीरबल की परीक्षा कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी घमंड में किसी को निचा दिखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योकि इसका नुकसान हमें भी हो सकता है ।
Also read – Hindi story with moral for class 6 – अपना-अपना मत
Also read – Hindi short story for class 4 – एक अच्छा पड़ोसी
Also read – Akbar Birbal stories in Hindi with moral – बीरबल की ज़िद
Also read – Hindi short story for class 3 – बहादुर लड़का
Also read – Akbar Birbal story in Hindi pdf – बीरबल और चालाकी
अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।