अकबर का साला – Akbar Birbal in Hindi

Akbar Birbal in Hindi – दरबार में बीरबल से जलने वालों की कमी नहीं थी। बादशाह अकबर का साला तो कई बार बीरबल से मात खाने के बाद भी बाज न आता था। बेगम का भाई होने के कारण अक्सर बेगम की ओर से भी बादशाह को दबाव सहना पड़ता था।

ऐसे ही एक बार साले साहब स्वयं को बुद्धिमान बताते हुए दीवान पद की मांग करने लगे। बीरबल अभी दरबार में नहीं आया था। अतः बादशाह अकबर ने साले साहब से कहा- ‘मुझे आज सुबह महल के पीछे से कुत्ते के पिल्ले की आवाजें सुनाई दे रही थीं, शायद कुतिया ने बच्चे दिए हैं। देखकर आओ, फिर बताओ कि यह बात सही है या नहीं ?’

साले साहब चले गए, कुछ देर बाद लौटकर बोले ‘हुजूर आपने सही फरमाया, कुतिया ही ने बच्चे दिए ‘।

अच्छा कितने बच्चे हैं? बादशाह ने पूछा।

‘हुजूर वह तो मैंने गिने नहीं।’ साले ने जवाब दिया ।

‘गिनकर आओ।’ बादशाह ने कहा ।

साले साहब गए और लौटकर बोले- ‘हुजूर पांच बच्चे हैं?’

‘कितने नर हैं, कितने मादा?’ बादशाह ने फिर पूछा।

‘वह तो नहीं देखा।’ साले ने जवाब दिया ।

‘जाओ देखकर आओ।’ बादशाह ने कहा।

आदेश पाकर साले साहब फिर गए और लौटकर जवाब दिया- ‘तीन नर, दो मादा हैं हुजूर।

‘नर पिल्ले किस रंग के हैं? ‘बादशाह ने पूछा ।

‘हुजूर वह देखकर अभी आता हूं।’ साले ने जवाब दिया ।

‘रहने दो,बैठ जाओ।’ बादशाह ने कहा।

साले साहब बैठ गए। कुछ देर बाद बीरबल दरबार में आया। तब बादशाह अकबर बोले- ‘बीरबल, आज सुबह से महल के पीछे से पिल्लों की आवाजें आ रही हैं, शायद कुतिया ने बच्चे दिए हैं, जाओ देखकर आओ आखिर माजरा क्या है!’

‘जी हुजूर।’ बीरबल ने कहा और वह से चला गया और कुछ देर बाद लौटकर बोला- ‘हुजूर आपने सही फरमाया, कुतिया ने ही बच्चे दिए हैं।’

‘कितने बच्चे हैं? बादशाह ने पूछा ।

‘हुजूर पांच बच्चे हैं, जिसमे तीन नर हैं, दो मादा।’

‘नर किस रंग के हैं?’ बादशाह ने पूछा ।

हुजूर, दो काले हैं, एक बादामी है।’

‘ठीक है बैठ जाओ।’ बादशाह ने बीरबल से कहा ।

बादशाह अकबर ने अपने साले की ओर देखा, वह सिर झुकाए चुपचाप बैठा रहा। बादशाह ने उससे पूछा- ‘क्यों तुम अब क्या कहते हो ?’ उसके पास इसका कोई जवाब नहीं था। 

Also read – अनैतिकता की मिठाई – Hindi kahani cartoon

Also read – चतुर बीरबल | Akbar Birbal Hindi short story

Also read – व्यापारी और उसका गधा – Story Hindi Cartoon

Also read – घमंडी चूहा | Panchatantra short stories in Hindi

Also read – पिता, पुत्र और गधे की सवारी – Panchatantra stories Hindi

Also read – शिकारी, राजा और तोता – Panchatantra stories in Hindi pdf

Also read – दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम – Hindi cartoon kahani

Also read – तेनाली रमन और राजा के घोड़े – Stories of Tenali Raman in Hindi

अगर आपको Akbar Birbal in Hindi – अकबर का साला कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!