तीन तरह के लोग – Best motivational story in Hindi

Best motivational story in Hindi – एक बार की बात है जब एक शिक्षक अपनी कक्षा के छात्रों को तीन खिलौने दिखाकर कुछ सिखाने की कोशिश कर रहा था।

यह तीनों खिलौने देखने में बिल्कुल एक जैसे थे, उनकी बनावट, उनका रंग बिल्कुल ही एक जैसा था।

शिक्षक ने सभी छात्रों को कहा कि तुम सबको इन तीनों में क्या अंतर है वह मुझे बताना है।

सभी छात्रों ने एक के बाद एक उन खिलौनों को अच्छे से देखा लेकिन किसी को भी उनमें कोई अंतर नजर नहीं आ रहा था।

लेकिन एक छात्र काफी देर से उन्हें बहुत ध्यान से देख रहा था और उसने शिक्षक से कहा कि वह जानता है कि इनमे क्या फर्क है।

शिक्षक ने कहा अच्छा अगर तुम जानते हो तो सबको बताओ कि इन में क्या फर्क है?

विद्यार्थी उठा उसने एक धागा लिया और खिलौनों के पास पहुंचा।

उसने एक खिलौना उठाया जिसके एक कान में छेद था। उसने उस छेद में धागा डाला और सब को दिखाया।

उसने दूसरा खिलौना उठाया जिसके दोनों कानों में छेद था। उसने एक कान से धागा डाला और दूसरे कान से निकाल कर दिखाया।

फिर अंत में उसने तीसरा खिलौना उठाया जिसके एक कान से दागा डाला उसके मुंह से धागा निकाल कर दिखाया।

पहले एक सामान लग रहे तीनो खिलौनों में सभी को फर्क साफ-साफ दिखा।

शिक्षक ने सभी छात्रों को समझाते हुए कहा की इन तीनो खिलौनों की तरह हमारे आसपास भी तीन तरह के लोग रहते हैं।

पहले वो लोग जो दर्शाते है कि वो हमारी परवाह करते है और हमारी सारी बाते ध्यान से सुनते है।

लेकिन वो हमारी बाते सुनकर अनसुनी कर देते है, यानी की एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है।

दूसरे किस्म के लोग और भी ज्यादा खतरनाक होते है जो हमारी बाते सुनकर उन्हें हमारे खिलाफ ही इस्तमाल करते है, हमारी सुनी हुई बाते अपने फायदे के लिए दूसरो को बता देते है।

तीसरे किस्म के लोग जो सबसे अच्छे होते है हमारी सारी बाते सुनते है, समझते है और सच में हमारी परवाह करते है।

इसलिए दोस्तों अपने आसपास के लोगो पर भरोसा करने से पहले वो किस तरह के है वो जरूर जान लीजिए।

Also read – जल्दबाजी का काम – Raja ki kahani

Also read – अवसर का लाभ – Baccho ki kahani

Also read – अच्छे कर्मो से भाग्य – Kismat ka khel

Also read – ईश्वर का आशीर्वाद – Kahani acchi acchi

Also read – मौत का कमरा – Bhootni ki kahani in Hindi

Also read – परमात्मा के दर्शन – Birbal ki kahani Hindi me

Also read – स्वस्थ शरीर का राज – Panchatantra kahani in Hindi

Also read – अकबर का डर – Akbar Birbal stories in Hindi bhasha

अगर आपको Hindi Best motivational story in Hindi – तीन तरह के लोग कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!