चिड़िया का घोसला – Cartoon kahani in Hindi

Cartoon kahani in Hindi – एक बार की बात है जब एक चिड़िया ने एक खेत के बीचों बीच अपना एक घोंसला बना रखा था और उस चिड़िया के साथ उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी रहते थे ।

चिड़िया अपने बच्चों के लिए रोज खाना लेने जंगल में जाती थी और इस बीच उसके बच्चे घोंसले में अकेले ही रहते थे और जब वो चिड़िया जंगल से अपने बच्चों के पास लौटती तो उसके बच्चे बहुत ही खुश होते थे और फिर चिड़िया का लाया खाना सभी मिलकर खाते थे ।

एक दिन चिड़िया जंगल से खाना लेकर अपने घोंसले में गई तो उसने देखा कि उसके दोनों बच्चे बहुत ही डरे हुए थे, तब चिड़िया ने अपने बच्चों से पूछा कि क्या हुआ ? बच्चों तुम इतना डरे हुए क्यों हो?

तो चिड़िया के बच्चों ने कहा कि आज खेत का मालिक आया था और वो किसी से ये कह रहा था कि फसल पूरी तरह से पक चुकी है और कल वो अपने बेटों से कहकर फसल को कटवायेगा और अगर ऐसा होगा तो हमारा तो घोंसला नही टूट जाएगा माँ ? फिर हम कहां रहेंगे?

तब उनकी माँ चिड़िया बोली, बच्चों तुम चिंता मत करो कल खेत नहीं कटेगा और अगले दिन सच में खेत की कटाई नहीं हुई और चिड़िया के बच्चे बेफिक्र हो गए ।

लेकिन एक हफ्ते के बाद चिड़िया के बच्चे फिर से उनकी माँ को बहुत डरे हुए मिले और घबराते हुए अपनी माँ से बोले कि माँ आज फिर किसान किसी से यह कह रहा था कि वो कुछ मजदूरों से कल खेत की फसल को कटवायेगा ।

ये सुनते ही इस बार भी चिड़िया ने अपने बच्चों से यही कहा कि डरो मत बच्चों कल भी फसल काटने कोई नहीं आएगा और फिर से वही हुआ, अगले दिन कोई भी फसल काटने नहीं आया।

अब दस-बारह दिनों के बाद चिड़िया के बच्चों ने फिर से अपनी माँ से कहा की माँ आज भी किसान आया था और वो ये कह रहा था कि फसल कटाई में बहुत देरी हो चुकी है और कल वो खुद ही फसल कटेगा ।

यह सुनकर चिड़िया अपने बच्चो से बोली कि बच्चों कल किसान अपनी फसल जरूर काटने आएगा ।

ये कहकर चिड़िया अपने बच्चों को एक सुरक्षित जगह में ले गई और अगले ही दिन सचमुच किसान अपनी फसल काटने आया गया।

इस बात से हैरान होकर चिड़िया के बच्चों ने अपनी माँ से पूछा कि माँ आपने कैसे जाना कि इस बार किसान अपने खेत की फसल सचमुच काटेगा ?

तब चिड़िया अपने बच्चों से कहती है कि बच्चों जब तक कोई भी अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहता है तब तक वह काम पूरा होना बड़ा ही मुश्किल होता है, लेकिन जब उस काम को वह खुद पूरा करने की ठान लेता है, तो उस काम को पूरा होने _ से कोई भी नहीं रोक सकता जिस तरह किसान ने भी खुद ही फसल काटने की ठान ली थी।

इस Cartoon kahani in Hindi – चिड़िया का घोसला कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी अपना काम दूसरो के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि खुद ही करना चाहिए ।

Also read – लोमड़ी की चालाकी | Hindi story for class 1

Also read – दुखी मछली | Short story about friendship

Also read – चतुर बीरबल | Akbar Birbal Hindi short story

Also read – एक जासूस मंत्री | Stories for kids pdf included

Also read – चार बहानेबाज़ दोस्त | Friendship story in Hindi

Also read – घमंडी चूहा | Panchatantra short stories in Hindi

Also read – जादुई संदूक | Hindi stories with moral for class 5

Also read – मछली की चतुराई | Stories for kids online in Hindi

Also read – सकारात्मक सोच | Very short moral stories in Hindi

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!