Funny kahani in hindi – जैसलमेर से बीकानेर बस रस्ते में एक बड़े से गांव का नाम “नाचने ” है। वहाँ से बस आती है तो लोग कहते है कि नाचने वाली बस आ गयी।
कंडक्टर भी बस रुकते ही चिल्लाता है, नाचने वाली सवारियाँ उतर जाएं, बस आगे जाएगी।
एक बार आपातकाल की स्थिति में एक नौजवान पुलिस अधिकारी दिल्ली से जैसलमेर आया।
रात बहुत हो चुकी थी, वह सीधा थाने पहुँचा और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से पूछा कि थानेदार साहब कहाँ हैं?
सिपाही ने जवाब दिया “थानेदार साहब नाचने गये हैं।”
अफसर का माथा ठनका, उसने पूछा “डिप्टी साहब कहाँ हैं?”
सिपाही ने विनम्रता से जवाब दिया “डिप्टीसाहब भी नाचने गये हैं।”
अफसर को लगा सिपाही शराब के नशे में है, उसने एसपी के निवास पर फोन किया और पूछा “एस.पी. साहब हैं?”
फिर से वही जवाब मिला “वो तो नाचने गये हैं।”
नैजवान पुलिस अधिकारी ने चिड़चिड़ाहट से पूछा “लेकिन नाचने कहाँ गए हैं, ये तो बताइए ? सिपाही ने कहा “बताया न नाचने गए हैं, सुबह तक आ जायेंगे।”
फिर से पुलिस अधिकारी ने कलेक्टर के घर पर फोन लगाया और उसे वहाँ से भी यही जवाब मिला “साहब तो नाचने गये हैं।”
अफसर का दिमाग खराब हो गया और उसने गुस्से में कहा “ये हो क्या रहा है, इस सीमावर्ती जिले में और इतने आपातकाल समय में ये सब क्या चला रहा है।”
पास खड़ा समझदार मुंशी ध्यान से सुन रहा था तो वो बोला “हुकुम बात ऐसी है कि दिल्ली से आज कोई मिनिस्टर साहब नाचने आये हैं, बस इसलिये सारे अधिकारी भी नाचने गये हैं।
मुंशी की यह बात सुनकर युवा अधिकारी अभी तक कोमा में है और डॉ. इंतजार कर रहे हैं कि उसे कब होश आये और उसे बताएं कि ” नाचने ” एक जगह का नाम है।
Also read – जल्दबाजी का काम – Raja ki kahani
Also read – अवसर का लाभ – Baccho ki kahani
Also read – अच्छे कर्मो से भाग्य – Kismat ka khel
Also read – ईश्वर का आशीर्वाद – Kahani acchi acchi
Also read – मौत का कमरा – Bhootni ki kahani in Hindi
Also read – परमात्मा के दर्शन – Birbal ki kahani Hindi me
Also read – स्वस्थ शरीर का राज – Panchatantra kahani in Hindi
Also read – अकबर का डर – Akbar Birbal stories in Hindi bhasha
अगर आपको Funny kahani in hindi – कहानी ‘नाचने’ की पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।