बहादुर बालक – Hindi adventure stories

Hindi adventure stories – एक बार की बात है जब अमेरिका में एक किसान का जॉर्ज नाम का पुत्र था, वह बचपन से ही बड़ा ही साहसी और परोपकारी था।

एक दिन की बात है, जब सुबह-सुबह नदी के किनारे-किनारे चलता हुआ जॉर्ज पढ़ने के लिए अपने विद्यालय जा रहा था।

अचानक उसने एक महिला के चिल्लाने की आवाज़ सुनी के चिल्लाने की आवाज़ सुनी, जो बहुत ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही थी “बचाओ-बचाओ, मेरे बच्चे को कोई डूबने से बचाओ।”

उसकी आवाज़ सुनकर बहुत से लोग उसके पास आए, पर नदी की तेज़ धारा में कूदने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया।

आवाज़ सुनते ही जॉर्ज, महिला की तरफ दौड़ा और वहा पहुंचकर उसने देखा कि एक बच्चा नदी में गिर गया है और पानी में बहता जा रहा है।

जॉर्ज ने तुरंत अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद पड़ा।

लोग जॉर्ज को एकटक देखते रहे, वह पानी में तैरता हुआ उस बच्चे की ओर बढ़ता जा रहा था।

जॉर्ज को बच्चे तक पहुंचने में बहुत कठिनाई हो रही थी क्योकि नदी की गहराई बहुत अधिक थी और पानी की धारा भी बहुत तेज थी।

अंततः जॉर्ज ने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए बच्चे को बचा लिया और उसे अपनी पीठ पर लादकर तैरता हुआ किनारे पर आ पंहुचा।

बच्चे की माँ ने और वहां खड़े सभी लोगो ने जॉर्ज को गले लगा लिया और उसके लिए ताली बजाकर, उसकी खूब प्रशंसा की।

क्या आपको पता है वह वीर बालक कौन था?

वह बालक था, जॉर्ज वाशिंगटन, जो बड़ा होकर अमेरिका का राष्ट्रपति बना।

Also read – बीरबल का जवाब – Akbar vs Birbal story in Hindi

Also read – राजा और समझदार लड़की – Cartoon kahani Hindi

Also read – बगुले और सांप की कहानी – Hindi cartoon kahaniyan

Also read – भिखारी की सीख – Small Panchatantra stories in Hindi

Also read – बदले की भावना – Cartoon kahaniya cartoon kahaniya

Also read – दरबारियों की मजबूरी – Akbar Birbal ki kahani Hindi mein

Also read – तेनाली रमन और विशेष कार्य – Tenali Raman stories in Hindi

अगर आपको Hindi adventure stories – बहादुर बालक कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!