अनैतिकता की मिठाई – Hindi kahani cartoon

Hindi kahani cartoon – एक बार की बात है जब एक गांव में रमन नाम का एक मिठाई वाला था। उसकी मिठाई की दुकान पुरे गांव में प्रसिद्ध थी। सोहन और उसकी पत्नी शुद्ध देसी घी की मिठाई बना कर बेचते थे। सभी उसकी दूकान से मिठाई लेकर जाते थे।

रमन की मिठाई सभी को बहुत पसंद थी और अधिक बिक्री के कारण उसकी दूकान बहुत अच्छी चल रही थी जिससे उसको काफी मुनाफा भी हो रहा था। लेकिन रमन फिर भी अपनी कमाई से खुश नहीं था। वह और अधिक कमाई करना चाहता था।

उसने बहुत सोचा और एक तरकीब निकाली । वह शहर जाकर एक चुम्बक का टुकड़ा ले कर आया और उसने चुम्बक को अपने तराजू पर लगा दिया, जिससे तराजू के एक तरफ का वजन पहले से ही बढ़ गया।

इसके बाद एक ग्राहक आया और उसने रमन से दो किलो जलेबी तौलने के लिए कहा। रमन ने तराजू के चुम्बक लगे हुए तरफ से जलेबी तौल कर दे दी। जिससे उसको ज़्यादा मुनाफ़ा हुआ क्योकि उसने ग्राहक को डेढ़ किलो जलेबी दी लेकिन चुम्बक लगे होने के कारन वह दो किलो हो गई।

उसने अपनी पत्नी को ज्यादा मुनाफ़े के बारे में बताया। उसकी पत्नी ने रमन से इसका कारण पूछा तो उसने चुम्बक वाली बात बता दी।

उसकी पत्नी ने उसको समझाया की यह तो ग्राहकों के साथ धोखेबाजी है वह ऐसा न करे, लेकिन सोहन कहा मानने वाला था और उसने यह काम चालू रखा। क्योंकि उसको बहुत ज्यादा मुनाफा जो हो रहा था, तो यह काम इसी तरह से चलता रहा।

एक दिन रमन की दूकान पर विकास नाम का एक लड़का आया उसने सोहन से तीन किलो जलेबी देने को कहा। रमन ने तीन की बजाय ढाई किलो जलेबी तौल कर दे दी। विकास ने जब जलेबी को देखा तो रमन को बोला यह तो कम लग रही है, क्या आप इसको दोबारा तौल सकते है।

इस पर रमन गुस्सा हो गया और विकास को बोला मुझे और भी बहुत काम है। तुमको लेकर जाना है तो ले जाओ वरना रहने दो।

विकास यह सुनकर जलेबी लेकर चला गया लेकिन वह दूसरी दूकान में गया और उसने जलेबी को दोबारा तुलवाया, जिससे उसको पता चला की जलेबी आधा किलो कम थी।

इसके बाद विकास एक तराजू लेकर रमन की दूकान में गया और उसकी दूकान के बाहर तराजू रखकर आसपास के सभी लोगो को चिल्लाकर बुलाया ।

यह देख कर रमन डर गया और विकास से बोला यह क्या तमाशा लगा रखा है। फिर विकास ने लोगों को बताया कि आप सभी को मै जादू दिखता हूँ, देखो, आप जो भी मेरे इस तराजू में तौलोगे, वह रमन के तराजू में जाकर आधा किलो बढ़ जाएगा ।

उसने यह करके दिखाया और इसके बाद उसने रमन के तराजू में लगा चुम्बक लोगों को दिखाया और सारी बात बताई। जिससे लोगों ने सोहन की खूब पिटाई की और सोहन से आगे से ऐसा काम न करने का लोगों से वादा किया।

इस Hindi kahani cartoon – अनैतिकता की मिठाई कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी बेमानी नहीं करनी चाहिए भले ही इससे हमें कितना भी फायदा हो रहा हो ।

Also read – लोमड़ी की चालाकी | Hindi story for class 1

Also read – दुखी मछली | Short story about friendship

Also read – चतुर बीरबल | Akbar Birbal Hindi short story

Also read – एक जासूस मंत्री | Stories for kids pdf included

Also read – चार बहानेबाज़ दोस्त | Friendship story in Hindi

Also read – घमंडी चूहा | Panchatantra short stories in Hindi

Also read – जादुई संदूक | Hindi stories with moral for class 5

Also read – मछली की चतुराई | Stories for kids online in Hindi

Also read – सकारात्मक सोच | Very short moral stories in Hindi

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!