आधी-अधूरी सच्चाई – Hindi me cartoon kahaniya

Hindi me cartoon kahaniya – एक बार की बात है जब एक नाविक कई वर्षों से एक ही जहाज पर काम करता था। एक रात वह जहाज में ही शराब के नशे में धुत हो गया और ऐसा पहली बार ऐसा हुआ था।

जहाज के कप्तान ने इस घटना को कार्य पुस्तिका में इस तरह दर्ज किया कि नाविक आज रात नशे में धुत था।

नाविक ने यह पढ़ लिया, वह जानता था कि इस वाक्य से उसकी नौकरी पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए वह कप्तान के पास गया और माफी मांगी और कप्तान से कहा कि उसने जो कुछ भी लिखा है, उसमें यह भी जोड़ दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, क्योंकि पूरी सच्चाई यही है।

लेकिन कप्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा मैंने जो कुछ भी कार्य पुस्तिका में दर्ज किया वही असली सच है।

अगले दिन कार्य पुस्तिका भरने की बारी नाविक की थी, उसने लिखा कि आज रात कप्तान ने शराब नहीं पी है।

अगले दिन कप्तान ने इसे पढ़ा और नाविक से कहा कि इस वाक्य को वह या तो बदल दे या फिर पूरी बात लिखने के लिए आगे कुछ और लिखें क्योंकि जो लिखा गया है, उससे जाहिर होता था कि कप्तान हर रात शराब पीता है।

नाविक ने कप्तान से कहा कि उसने जो कुछ भी कार्य पुस्तिका में लिखा है, वह एकदम सच है।

दोनों बातें सही थी लेकिन दोनों से जो संदेश मिलता है वह एकदम भड़काने वाला है और उसमें सच्चाई की सिर्फ आधी अधूरी ही झलक थी।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हम किसी की भी बात सुनकर किसी बात का निर्णय ना लें, पहले पूरी बात को सुन परख लें तभी किसी को कोई निर्णय सुनाए।

क्योंकि सुनी हुई बात और लिखी हुई बात में बहुत फर्क होता है और आंखों देखी बात कुछ और होती है पहले दोनों तरफ की बात सुने तभी कोई निर्णय ले ।

Also read – मन में विश्वास – Kahani cartoon kahani

Also read – अकबर का साला – Akbar Birbal in Hindi

Also read – अंधे की समझदारी – Cartoon kahani wala

Also read – दूसरो की गलतियां – Cartoon wale kahani

Also read – दुर्व्यवहारी राजकुमार – Kahani wale cartoon

Also read – केवल दो शब्द – Moral stories for childrens in Hindi

Also read – दर्जी की पुत्र को बड़ी सीख – Cartoon kahani cartoon

Also read – साधु महाराज की सीख – Moral stories for childrens in Hindi pdf 

अगर आपको Hindi me cartoon kahaniya – आधी-अधूरी सच्चाई कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्

error: Content is protected !!