Hindi mein kahani – एक बार कि बात है जब एक लड़की कार चला रही थी और साथ में उसके पिताजी बैठे थे। सफर में एक भयंकर तूफान आया और लड़की ने पिता से पूछा, अब हम क्या करें पिताजी ?
पिता ने जवाब दिया : बेटी कार चलाती रहो। तूफान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था और तूफान भी भयंकर होता जा रहा था।
अब मैं क्या करू पिताजी? लड़की ने पुनः पूछा। पिता ने पुनः कहा : कार चलाती रहो बेटी। थोड़ा आगे जाने पर लड़की ने देखा की राह में कई वाहन तूफान की वजह से रुके हुए थे।
उसने फिर अपने पिता से कहा : मुझे कार रोक देनी चाहिए पिताजी, मैं मुश्किल से देख पा रही हूँ, यह तूफान बहुत भयंकर है और सभी ने अपना वाहन रोक दिया है ।
उसके पिता ने फिर कहा : कार रोकना मत। बस चलाते रहो।
अब तूफान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था, किन्तु लड़की ने कार चलाना नहीं रोका ओर अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ दिखने लगा है।
कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद लड़की ने देखा कि तूफान थम गया और मौसम साफ हो गया। अब उसके पिता ने कहा : अब तुम कार रोक सकती हो और बाहर जा सकती हो।
लड़की ने पूछा : पर अब क्यों पिताजी ? पिता ने कहा : जब तुम बाहर जाओगी तो देखोगी कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफान में फंसे हुए हैं।
तुमने कार चलाना नहीं छोड़ा इसलिए तुम तूफान से बाहर निकल आई हो ।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कठिन समय हर किसी के जीवन में आता है और मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं। किन्तु हमे प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहि, निश्चित ही जिवन का कठिन समय गुजर जाएगा और सुबह के सूर्य की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी ।
Also read – अनैतिकता की मिठाई – Hindi kahani cartoon
Also read – चतुर बीरबल | Akbar Birbal Hindi short story
Also read – व्यापारी और उसका गधा – Story Hindi Cartoon
Also read – घमंडी चूहा | Panchatantra short stories in Hindi
Also read – पिता, पुत्र और गधे की सवारी – Panchatantra stories Hindi
Also read – शिकारी, राजा और तोता – Panchatantra stories in Hindi pdf
Also read – दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम – Hindi cartoon kahani
Also read – तेनाली रमन और राजा के घोड़े – Stories of Tenali Raman in Hindi
अगर आपको Hindi mein kahani – कठिन समय से लड़ना कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद् ।