Hindi short stories for class 1 – एक बार की बात है गांव में किसान था जिसके पास एक गधा था । किसान का गधे से बहुत लगाव था, वह उसका बहुत ध्यान रखता था उसे अच्छा खाना खिलता था और कभी-कभी थोड़ा बहुत काम करा लेता था । लेकिन गधा बहुत ही आलसी और कामचोर था । गधे को किसान की पास रहना बिलकुल भी पसंद नहीं था ।
गधा हमेशा सोचता था कि काश उसे किसान को छोड़ किसी और के पास जाकर रहने मिल जाए । एक दिन गधा पूरे मन से भगवान से प्रार्थना करता है कि भगवान् मुझे किसान से छुटकारा दिलादो ।
भगवान् उसकी बात सुन लेते है और गधे को एक मौका मिल जाता है किसान के पास से भागने का ।
गधा वहा से भाग जाता है और जब वह कुछ दूर ही पंहुचा रहता है तो उसे एक धोबी मिल जाता है और वह उसे अपने साथ अपने घर ले जाता है ।
गधा धोबी के साथ उसके घर आकर बहुत खुश हो जाता है और मन ही मन सोचता है कि धोबी के पास उसे अच्छा खाना मिलेगा और उसे कोई भी काम नहीं करना पड़ेगा ।
अगले दिन धोबी गधे को अपने साथ अपनी दुकान लेकर जाता है और गधे के ऊपर दो भरी भरकम कपडे का गठ्ठा लाद देता है ।
गधा समझ नहीं पता कि धोबी करना क्या चाहता है लेकिन थोड़ी देर बाद उसे समझ आ जाता है कि उसे वो भरी भरकम कपडे का गठ्ठा उठाकर उसके साथ जाना पड़ेगा ।
दिन बीतता है और गधा धोबी के साथ ही दुकान से घर वापस आ जाता है । गधा एकदम थका हुआ और भूका रहता है और धोबी से उम्मीद लगाए बैठा रहता है कि अब उसे खाना मिलेगा ।
तभी धोबी घर के अंदर से गधे के लिए खाना लेकर आता है जो कि सिर्फ एक सूखी रोटी रहती है ।
गधा रोटी को देखकर दुखी हो जाता है और मन ही मन सोचता है कि उसने किसान के घर से भागकर कितनी बड़ी गलती कर दी और अब उसे कितना सारा काम करना पड़ रहा है और खाना भी अच्छा नहीं मिल रहा है ।
गधा भगवान से फिरसे प्रार्थना करता है कि हे भगवान मुझे इस धोबी से छुटकारा दिला दो और फिर से उस किसान के घर पंहुचा दो ।
लेकिन इस बार भगवान उसकी प्रार्थना नहीं सुनते है क्योकि भगवान सिर्फ उसी की मदद करते है जो मेहनत करता है ।
इस कहानी कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि हमें अपना काम हमेशा कड़ी मेहनत और पूरी ईमानदारी से करना चाहिए क्योकि कामचोर लोगो की बात तो भगवान् भी नहीं सुनते है ।
Also read – Any story with moral in Hindi – एक हाथी की कहानी
Also read – Short story in Hindi pdf file included – संगती का असर
Also read – Moral stories for kids in Hindi – मतलबी लोमड़ी की कहानी
Also read – Short moral stories in Hindi – एक चालाक सियार की कहानी
Also read – Short story in Hindi for class 1st – कोयल और चींटी कि कहानी
अगर आपको Hindi short stories for class 1 – कामचोर गधे की कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।