दोस्ती और भरोसा | Hindi short story for class 1

Hindi short story for class 1 – एक बार कि बात है जब एक गांव में दो दोस्त रहते थे, एक का नाम था मिंटू और दुसरे का नाम था चिंटू । मिंटू और चिंटू  गांव में ही घूम रहे थे तभी उनके सामने एक कुत्ता आ जाता है, चिंटू डर से कांपने लगता है वही मिंटू कुत्ते के सामने आ कर ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर कुत्ते को भगा देता है ।

कुत्ते के भागने के बाद चिंटू, मिंटू से कहता है “मिंटू, तुम कितने बहादुर हो, तुमने उस डरावने कुत्ते को डरा के भगा दिया, क्या तुम्हे डर नहीं लगता ?”

मिंटू जवाब देता है “चिंटू, वह साधारण सा कुत्ता था और बिलकुल भी डरावना नहीं था, तुम बहुत ज्यादा ही डरपोक हो इसलिए तुम्हे वह कुत्ता डरावना लगा ।”

चिंटू कहता है “हा मिंटू, मुझे जानवरो से बहुत डर लगता है, चाहे वह छोटे हो या बड़े ।”

अगले दिन मिंटू, चिंटू से कहता है “चिंटू, पास वाले गांव में मेला लगा हुआ है, चलो देखने चलते है ।”

चिंटू कहता है “मिंटू, मै नहीं जा सकता, उस गांव में जाने के लिए हमें जंगल से होकर जाना पड़ेगा और वह जंगली जानवर है तो मै बिलकुल नहीं जा सकता ।”

मिंटू कहता है “अरे चिंटू, तुम क्यों इतना डर रहे हो, मै तुम्हारे साथ हूँ ना, मै तुम्हारी रक्षा करूँगा अगर कोई जानवर आएगा तो ।”

चिंटू, मिंटू की बात सुनकर मेले में जाने की लिए मान जाता है ।

दोनों जंगल के थोड़े ही अंदर घुसते है वैसे ही वह एक भालू आ जाता, चिंटू हमेशा की तरह डर कर कांपने लगता है और मिंटू कि तरफ देखता है  कि भालू से बचने की लिए मिंटु क्या करेगा वैसे ही मिंटू वहा से चिंटू को छोड़कर भाग जाता है और एक पेड़ पर चढ़ जाता है ।

भालू चिंटू की पास आ जाता है तभी चिंटू की दिमाग में एक तरकीब आती है और वह वही ज़मीन पर लेट जाता है सांस रोककर मरने का नाटक करता है ।

भालू चिंटू के पास आता है, उसे लेटा हुआ देख उसे सूंघता है और सोचता है कि वह मर गया है ।

फिर भालू चिंटू को कुछ नहीं करता और उसे वैसे ही छोड़कर चला जाता है ।

दूर से पेड़ पर चढ़ा मिंटू ये सब देख रहा होता है और भालू के जाने के बाद चिंटू के पास आता है और पूछता है “चिंटू, उस खतरनाक भालू ने तुम्हे कैसे कुछ नहीं किया जबकि भालू तो इंसान को देखते साथ ही मार देता है ।

चिंटू जवाब देता है “मिंटू, ये बात मुझे बहुत पहले मेरे दादा जी ने बताया था कि अगर हम भालू के सामने थोड़ी देर सांस रोककर मरने का नाटक करे तो भालू कुछ नहीं करता है और हमें छोड़कर चला जाता है । “

फिर चिंटू गुस्से में मिंटू को चिल्ला कर कहता है “मिंटू, तुमने कहा था कि तुम मेरी रखा करोगे, मै तुमपर भरोसा करके यहाँ आया था लेकिन तुम तो भालू को देखते ही मुझे छोड़कर भाग गए ।”

और ऐसा कहकर चिंटू वहा से अपने घर वापस आ जाता है ।

इस Hindi short story for class 1 – दोस्ती और भरोसा कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें किसी पर भी भरोसा करने से पहले यह अंदाज़ा लगा लेना चाहिए कि अगर वह व्यक्ति धोखा देता है तो हमें कितना नुकसान हो सकता है ।

Also read – Any story with moral in Hindi – एक हाथी की कहानी

Also read – Short story in Hindi pdf file included – संगती का असर

Also read – Moral stories for kids in Hindi – मतलबी लोमड़ी की कहानी

Also read – Short moral stories in Hindi – एक चालाक सियार की कहानी

Also read – Short story in Hindi for class 1st – कोयल और चींटी कि कहानी

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!