चतुर चमगादड़ | Hindi short story for class 2

Hindi short story for class 2 – एक बार की बात है जब शहर से लगा हुआ एक जंगल था उसमे एक पेड़ पर एक चमगादड़ लटका हुआ था । एक दिन चमगादड़ पेड़ पर लटक कर सो रहा था तभी नींद में वह पेड़ से नीचे गिर जाता है । जैसे ही वह निचे गिरता है उसे एक भेड़िया पकड़ लेता है ।

भेड़िया चमगादड़ को पकड़ कर कहता है “अरे वाह, आज तो बिना मेहनत करे ही खाना मिल गया ।

भेड़िये की बात सुनकर चमगादक कहता है “भेड़िया जी, कृपया मुझे छोड़ दीजिये, मै आपसे विनती करता हूँ ।”

भेड़िया चमगादड़ को जवाब देते हुए कहता है “छोड़ दू ? क्यों छोड़ दू, मैंने आज तक कभी भी किसी जानवर को नहीं छोड़ा है तो तुम्हे कैसे छोड़ दू ।”

फिर चमगादड़ चतुराई दिखता है और भेड़िये से कहता है “भेड़िया जी, आप तो जानवरो को खाते है ना लेकिन मै तो जानवर हूँ ही नहीं, मै तो एक पक्षी हूँ, देखिये मेरे तो पंख है, मै उड़ता भी हूँ ।”

चमगादड़ की बात सुनकर भेड़िया सोच में पड़ जाता है कि चमगादड़ तो सही कह रहा है ।

फिर भेड़िया चमगादड़ को छोड़ देता है और वहां से चला जाता है ।

कुछ दिन बाद चमगादड़ फिर से पेड़ से गिर जाता है और इस बार उसे एक कुत्ता पकड़ लेता है ।

चमगादड़ को पकड़कर कुत्ता कहता है “अरे वाह, आज तो एक पक्षी खुद से ही मेरा खाना बनने के लिए मेरे पास आ गया ।”

कुत्ते की बात सुनकर चमगादड़ कहता है “कुत्ता भाई, कृपया मुझे मत खाओ मुझे छोड़ दो ।”

चमगादड़ की बात सुनकर कुत्ता कहता है “क्या, मै तुम्हे छोड़ दू, मै तुम्हे छोड़ कैसे सकता हूँ, मैंने आज तक कभी किसी पक्षी को पकड़ने के बाद नहीं छोड़ा है तो तुम्हे कैसे छोड़ दू ।”

चमगादड़ फिर से चतुराई दिखाता है और कुत्ते से कहता है “कुत्ता भाई तुम तो पक्षियों को खाते हो ना लेकिन मै तो एक जानवर हूँ, मै पक्षियों की तरह अंडे नहीं देता हूँ ।”

कुत्ता चमगादड़ की बात सुनकर सोचता है और चमगादड़ से कहता है “तुम्हारी बात तो सही है, ठीक है, मै तुम्हे छोड़ देता हूँ”

कुत्ता भी चमगादड़ को छोड़ देता है और वहां से चला जाता है । इस तरह चमगादड़ अपनी चतुराई से दोबाराअपनी जान बचा लेता है ।

इस Hindi short story for class 2 – चतुर चमगादड़ की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम चतुराई से काम करे तो कितनी भी बुरी परिस्थिति हो हम उससे बाहर निकल सकते है ।

Also read – Hindi short story pdf included – एक घमंडी मुर्गा

Also read – Short stories for kids in Hindi – हाथी और शेर की कहानी

small short stories with moral values in Hindi – बदमाश बंदरो की कहानी

Also read – Short moral stories in Hindi for class 1 – तोता और आम का पेड़

Also read – Panchatantra short stories in Hindi with moral – मेंढक और सांप की कहानी

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!