Hindi short story for class 3 – एक बार की बात है जब एक आदमी अपनी पत्नी और बेटे के साथ शहर से वापस अपने गांव आ रहा था । रास्ते में उनको एक जंगल से हो कर जाना पड़ता है ।
जैसे ही वे तीनो जंगल के अंदर घुसते है आदमी अपनी पत्नी और बेटे से कहता है “सुनो, थोड़ा जल्दी-जल्दी चलो, थोड़ी देर में अँधेरा होने वाला है और हमें उससे पहले यह जंगल पार करना है, मैंने सुना है यहाँ अँधेरा होने के बाद चोर आते है और वो सारा सामान लूट लेते है ।”
तीनो तेजी से चलते है लेकिन जंगल से बहार निकलने के पहले ही अँधेरा हो जाता है और उनके सामने दो चोर आ जाते है ।
तीनो चोर को देखकर डर जाते है और एक जगह खड़े हो जाते है ।
आदमी के हाथ में एक बैग रहता है जिसे देखकर चोर कहता है “क्या रखा उस बैग में ?”
आदमी कहता है “कुछ भी नहीं है भाई, बस थोड़े कपडे है, हम गरीब है हमारे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है ।”
चोर कहता है “लाओ, तुम्हारा बैग मुझे दो, मै खुद देख लूँगा उसमे क्या है ।”
चोर जैसे ही बैग लेने के लिए आदमी के पास जाता है आदमी रोते हुए चोर से कहता है “मै आपसे अनुरोध करता हूँ, बैग मत लीजिये, इसमें कुछ पैसे भी है जो हमने बड़ी ही मेहनत से कमाए है ।”
चोर आदमी की बात नहीं सुनता है और बैग छीन लेता है ।
आदमी के बेटे को बड़ा ही गुस्सा आता है कि उसके पिता रो रहे है और वह चोर उनके पैसे छीन रहा है ।
वह देखता है कि चोर जहां खड़े हुए है उसके ऊपर पेड़ पर बड़ा सा मधुमक्खीयो का छत्ता है, लड़का दिमाग लगता है और बहादुरी दिखते हुए उसके पैर के पास पड़े हुए एक पत्थर को उठता है और उस छत्ते पर मरता है जिससे साडी मधुमक्खियां छत्ते से से निकलकर उन चोरो के ऊपर हमला कर देती है ।
और चोर के हाथ से बैग गिर जाता है और लड़का भाग के वह बैग उठा लेता है और तीनो वहा से भाग कर जंगल के बाहर आ जाते है ।
इस तरह से उस लड़के की बहादुरी के कारण उनका नुकसान होने से बच जाता है ।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है परेशानी आने पर हमें हमेशा समझदारी और बहादुरी से काम करना चाहिए, इससे हम किसी भी परेशानी से बाहर निकल सकते है ।
Also read – Hindi story for class 1 – लोमड़ी की चालाकी
Also read – Animal story in Hindi – भालू और लालची बन्दर
Also read – Friendship story in Hindi – चार बहानेबाज़ दोस्त
Also read – Hindi story for class 2 with moral pdf included – आत्मविश्वास
Also read – Story for kids in Hindi pdf included | ईमानदार बच्चे की कहानी
अगर आपको Hindi short story for class 3 – बहादुर लड़का कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।