Hindi short story moral – एक बार की बात है जब जंगल में एक खरगोश अपनी माँ के साथ रहता था । एक दिन खरगोश अपनी माँ से कहता है “माँ, मेरा एक दोस्त सुबह पहाड़ पर गया था और उसने बताया की वहां बहुत सारे मशरूम लगे हुए है, मै भी जाता हूँ और मशरूम तोड़कर लाता हूँ ।”
माँ कहती है “ठीक है बेटा, लेकिन ध्यान से जाना और ज्यादा दूर मत चले जाना ।”
अगले दिन खरगोश पहाड़ पर मशरूम तोड़ने चला जाता है, जैसे ही वह पहाड़ पर पहुँचता है तो देखता है की वहां ढेर सारे ताज़े मशरूम लगे हुए है, खरगोश खुश हो जाता है और मशरूम तोड़कर आपने एक थैले में डालना शुरू कर देता है ।
कुछ देर बाद खरगोश देखता है कि एक लोमड़ी उसकी तरफ तेज़ी से आ रही है, खरगोश डर जाता है और डर के मारे भाग नहीं पाता, वही पर ही खड़ा रहता जाता है ।
जैसे ही लोमड़ी थोड़ा और पास आती है तभी खरगोश दिमाग लगाता है और एक मशरूम तोड़कर खा लेता है फिर ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर कहता है “मेरा पेट दर्द कर रहा है, अरे, अचानक क्या हुआ मेरे पेट में, लगता है इस मशरूम मै तो ज़हर है और खरगोश एक बार ज़ोर से चिल्लाता है फिर ज़मीन पर गिरकर मरने का नाटक करता है ।”
लोमड़ी पास में ही खड़े होकर सब देख रही होती है और कुछ देर बाद खरगोश के पास आकर कहती है “कितना अच्छा और स्वादिष्ट मांस है यह खरगोश, लेकिन अब मै इसे खा नहीं सकती नहीं तो इसका ज़हर मेरे शरीर मे आ जाएगा और मै भी मर जाउंगी ।”
ऐसा कहकर लोमड़ी वहां से चली जाती है, उसके जाने के बाद खरगोश उठता है और भाग कर वापस आपने घर आ जाता है और सारी बात अपनी माँ को बताता है ।
खरगोश की माँ उसे शाबाशी देती है कि किस तरह उसने सही समय पर चतुराई दिखाई और लोमड़ी से अपनी जान बचाई , फिर दोनों दोनों मिलकर साथ में ढेर सारा मशरूम खाते है ।
इस Hindi short story moral – चतुर खरगोश की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम चतुराई से काम करे तो किसी भी बड़ी से बड़ी परेशानी से आसानी से बाहर निकल सकते है ।
Also read – Hindi short story pdf included – एक घमंडी मुर्गा
Also read – Short stories for kids in Hindi – हाथी और शेर की कहानी
small short stories with moral values in Hindi – बदमाश बंदरो की कहानी
Also read – Short moral stories in Hindi for class 1 – तोता और आम का पेड़
Also read – Panchatantra short stories in Hindi with moral – मेंढक और सांप की कहानी
अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।