एक घमंडी मुर्गा | Hindi short story pdf included

Hindi short story pdf – एक बार की बात है जब एक गांव में एक किसान के यहाँ कुछ मुर्गियाँ थी और उनके साथ एक मुर्गा भी रहता था । सारी मुर्गियों का रंग सफ़ेद और सादा था वही मुर्गा बहुत ही सुन्दर था ।

मुर्गे का सर लाल रंग का और उसका बाकि का शरीर रंग बिरंगा था जिसके कारन वह उन मुर्गियों के बीच सबसे अलग दिखता था।

मुर्गे को अपनी सुंदरता का बहुत घमंड था, एक दिन मुर्गियों ने मुर्गे से कहा “मुर्गा भाई, हम सब एक खेल खेलने वाले है, क्या तुम भी हमारे साथ खेलोगे ?”

मुर्गे ने घमंड से जवाब दिया “मै, और तुम्हारे साथ खेलूंगा, तुम लोगो ने ऐसा सोच भी कैसे लिया । तुम पहले अपने आप को देखो और फिर मुझे देखो, कहा तुम इतने सामान्य दिखने वाले और कहा मै इतना रंग बिरंगा और सुन्दर ।”

मुर्गे की बात मुर्गियों को बहुत बुरी लगती है और वह आपस में चर्चा करती है “ये मुर्गा कितना घमंडी है, छोड़ो इसको, हम इतने सारे है, चलो आपस में ही खेल लेते है और दुबारा इसे कभी भी खेलने के लिए नहीं बुलाएंगे ।”

एक बार रात में सारी मुर्गियाँ और मुर्गा सो रहे थे, एकदम शांत वातावरण था, बहुत ही कम उजाला था और तभी एक चोर किसान के यहाँ चोरी करने आता है ।

चोर चोरी करने उसी कमरे में जाता है जहां पर सारी मुर्गियाँ और मुर्गा सो रहे थे ।

वह जैसे ही उस कमरे के अंदर घुसता है उसे सारी मुर्गियाँ दिखती है जिन्हे देखकर चोर खुश हो जाता है और मन ही मन कहता है “अरे वाह, इतनी सारी मुर्गियाँ, इन में से अगर चार मुर्गियाँ भी मै ले गया तो इन्हे कसाई के पास बेचकर मुझे अच्छे पैसे मिल जाएंगे ।”

ऐसा कहकर चोर थोड़ा और अंदर आता है और मुर्गियों को जैसे ही उठाने वाला रहता है, उसकी नज़र उस सुन्दर मुर्गे पर पड़ती है।

चोर उस मुर्गे को देखकर हैरान हो जाता है और मन ही मन सोचता है “अरे वाह, इतना सुन्दर मुर्गा, ऐसा मुर्गा तो मैंने पहले कभी नहीं देखा था, अगर मै इसे ले जाऊ और कसाई के पास बेचू तो मुझे इन सफ़ेद मुर्गियों से ज्यादा पैसे मिल जाएंगे ।”

चोर उन मुर्गियों को छोड़कर उस मुर्गे को ले जाता है ।

सुबह जब सबको यह पता चलता है कि रात में चोर आया था और वह मुर्गे को चुरा कर ले गया है तो सारी मुर्गियाँ राहत की साँस लेती है और उनमे से जो सबसे बड़ी मुर्गी रहती है वो सब से कहती है “क्या तुम सब जानती हो कि क्यों उस चोर ने हम सब मुर्गियों को छोड़ दिया और उस बस मुर्गे को ले गया ?”

सभी मुर्गियाँ ना में जवाब देती है ।

फिर बड़ी मुर्गी जवाब देती है “क्योकि वह मुर्गा हम सबमे सबसे सुन्दर था और इसी बात का उसे घमंड भी था,लेकिन देखो आज उसकी सुंदरता के कारण उसे नुकसान हुआ ।”

इस Hindi short story pdf – एक घमंडी मुर्गा की कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी अपने रंग-रूप पर घमंड नहीं करना चाहिए, भगवान् ने हम सभी को अलग-अलग बनाया है और कभी जिस बात पे हम घमंड करते है उसके कारण ही हमें नुकसान उठाना पड़ता है ।

Click to download PDF

Also read – Any story with moral in Hindi – एक हाथी की कहानी

Also read – Moral stories for kids in Hindi – मतलबी लोमड़ी की कहानी

Also read – Short moral stories in Hindi – एक चालाक सियार की कहानी

Also read – Short story in Hindi pdf file included – संगती का असर

Also read – Short story in Hindi for class 1st – कोयल और चींटी कि कहानी

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!