Horror stories in Hindi to read – एक बार की बात है जब विकास और सुरेश नाम के दो दोस्त थे, जो एक ही ऑफिस में काम करते थे।
एक दिन वो अपने ऑफिस से निकले और बस पकड़ी। वो आपस में ऑफिस में होने वाले वार्षिक मीटिंग की चर्चा कर रहे थे कि कुछ दूर आगे जाने के बाद बस में कुछ लडकिया चढ़ी।
कुछ देर तक वो लडकिया यूं ही सामान्य रही पर अचानक उनमे से एक लड़की विकास और सुरेश के पास आई और अपना नाम निशा बताया।
फिर बाकी लड़किया भी विकास और सुरेश के पास आ गई और अचानक उनसे जान पहचान बढ़ाने बढ़ी।
विकास और सुरेश मन ही मन ख़ुशी से उछल पढ़े कि मानो उन्हें स्वर्ग की अप्सराये साक्षात मिल गयी हो।
निशा ने कहा कि ” हम मुम्बई घूमने आये है पर हम यहाँ किसी को नहीं जानते। आप यही के लगते है. क्या आप हमारी सहायता करेंगे?”
विकास ने कहा कि क्यों नहीं, हम जरूर आपकी सहायता करेंगे।
निशा ने सुरेश को अपना फ़ोन नंबर दिया और अगले दिन उनके साथ घूमने कि योजना बनाया, फिर वो लडकिया बस से उतर गयी।
अगली सुबह सुरेश के फ़ोन पर निशा को फोन आता है और सुरेश और विकास उनकी बताई हुई जगह पर पहुँच जाते है।
वहा पहुंचकर विकास और सुरेश लड़कियों को वहा से अपने साथ ले जाते है और पूरा मुंबई घूमते है है।
घूमने के बाद वे लडकिया बोलती हैं कि आज आप हमारे यहाँ रुक जाये और वो दोनों मान जाते है।
रात को सोते वक़्त सुरेश को अजीब सी आवाज़े सुनने को मिली ।
वो कमरे के बाहर निकल कर देखता है तो देखकर हैरान हो जाता है, वे लडकिया काले कपड़ो में एक गोल घेरे में नाच रही होती।
फिर वो देखते ही देखते भयानक चुड़ैलों में बदल जाती है और फिर वो आपस में कहती है कि आज शिकार हाथ में आया है, उनको हम मार कर खा जायेंगे।
सुरेश ये सुनकर एकदम डर जाता है और विकास को जगाकर सारी बात बताता है।
विकास साडी बात सुनकर इसे मज़ाक समझता है कि तभी दरवाज़े पर दस्तक होती है।
उन लड़कियो में से निशा कहती है कि सुरेश दरवाज़ा खोलो, आज जश्न मानते है।
सुरेश डर के मारे दरवाज़ा नहीं खोलता और विकास को भी मना कर देता है।
कुछ देर के बाद एक डरावनी आवाज़ में लडकिया बोलती है कि दरवाज़ा खोलो, वरना हम दुसरे तरीके से अंदर आ जायेंगे।
विकास और सुरेश बहुत बुरी तरह डर जाते है और एक खिड़की से नीचे छलांग लगा देते है और अपनी गाडी पर बैठकर भागने लगते है।
एक डरावनी आवाज़ के साथ वे चुड़ैलें उनका पीछा करती है और वो आसमान में उड़ती हुई सीधे उनके गाडी के पास आ जाती है।
फिर वे चुड़ैले कहती है ” तुम दोनों हमसे क्यों भागे? अब तुम मारे जाओगे।
सुरेश उनके आगे हाथ जोड़ता है लेकिन वे चुड़ैले सुरेश को गाडी से ही उठाकर ले जाती है और विकास को छोड़ देती है।
अगले दिन सुरेश की लाश हाईवे पर पड़ी मिलती है, जिसे देखकर विकास बहुत रोता है।
अगले दिन विकास उन लड़कियों के घर पुलिस को लेकर जाता है पर वहां सिर्फ एक चौकीदार मिलता है।
पुलिस चौकीदार से पूछती है “क्या यहाँ कोई लड़किया रहती है?”
चौकीदार बोलता है, नहीं साहब, दस साल पहले यहाँ गर्ल्स हॉस्टल हुआ करता था पर एक दिन हॉस्टल में आग लगने से यहाँ रह रही सारी लड़किया जल कर मर गई थी ।
विकास समझ गया कि वे चुड़ैले यही रह रही लड़कियों की आत्मा है और उसे बड़ा ही अफ़सोस होता है कि क्यों उन्होंने अनजान लड़कियों से दोस्ती की।
किसी ने सच ही कहा है दोस्तों, हर सुन्दर दिखने वाली चीज़ ज़रूरी नहीं की अच्छी ही हो।
Also read – जल्दबाजी का काम – Raja ki kahani
Also read – अवसर का लाभ – Baccho ki kahani
Also read – अच्छे कर्मो से भाग्य – Kismat ka khel
Also read – ईश्वर का आशीर्वाद – Kahani acchi acchi
Also read – मौत का कमरा – Bhootni ki kahani in Hindi
Also read – परमात्मा के दर्शन – Birbal ki kahani Hindi me
Also read – स्वस्थ शरीर का राज – Panchatantra kahani in Hindi
Also read – अकबर का डर – Akbar Birbal stories in Hindi bhasha
अगर आपको Horror stories in Hindi to read – दो दोस्त और सुन्दर चुड़ैले कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।