मन में विश्वास – Kahani cartoon kahani

Kahani cartoon kahani – एक बार की बात है जब राकेश किसी रास्ते से जा रहा था। तब उसने एक विशाल हाथी देखा, जो एक पतली सी रस्सी और पतले खूटे से बंधा हुआ था।

यह देखकर राकेश को बहुत आश्चर्य हुआ और उसने सोचा कि यह हाथी इतना विशाल होने के बावजूद भी इस पतली रस्सी को नहीं तोड़ रहा है और इससे बंधा हुआ है।

तभी वहां पर हाथी का मालिक लालूराम आता है और राकेश लालूराम से पूछता है कि यह हाथी इतना विशाल और शक्तिशाली है फिर भी यह इतनी कमजोर और पतली रस्सी से बंधा हुआ है, इसे तोड़ने की कोशिश भी नहीं कर रहा है।

लालूराम ने कहा कि जब यह हाथी छोटा था तब से मैं इसे इसी जगह और इसी रस्सी से बांध रहा हूं। जब यह छोटा था तो इसने बहुत बार इस रस्सी को तोड़ने और इस खूटे को उखाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन यह इस रस्सी को तोड़ने में सफल नहीं हो पाया था ।

क्योकि तब यह छोटा था और इसके लिए यह काम बड़ा था । तब इसके मन में यह बात गई कि यह रस्सी बहुत ही मजबूत है और वह इस रस्सी को तोड़ नहीं सकता है ।

तो बचपन से यह बात इसके मन में बैठ चुकी है जिस कारण इसने रस्सी और खूटे को तोड़ने की कोशिश करना भी छोड़ दिया है।

आज यह हाथी इतना विशाल और शक्तिशाली हो गया है और यह मजबूत से मजबूत रस्सी भी तोड़ सकता है। लेकिन इसके मन में यह विश्वास हो गया है कि वह इस रस्सी को नहीं तोड़ सकता है।

इसलिए यह इस रस्सी को तोड़ने की कोशिश भी नहीं करता है, और बस यही कारण है कि यह विशाल हाथी इस पतली सी रस्सी से बंधा हुआ है।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हाथी की तरह हम भी अपने जीवन में किसी काम के नहीं होने का मन में विश्वास बना लेते हैं तो हम उस काम को करने की कोशिश भी नहीं करते हैं। जबकि दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो मनुष्य नहीं कर सकता है।

Also read – स्वर्ग की सैर – Stories Tenali Raman in Hindi

Also read – अनैतिकता की मिठाई – Hindi kahani cartoon

Also read – चतुर बीरबल | Akbar Birbal Hindi short story

Also read – व्यापारी और उसका गधा – Story Hindi Cartoon

Also read – घमंडी चूहा | Panchatantra short stories in Hindi

Also read – पिता, पुत्र और गधे की सवारी – Panchatantra stories Hindi

Also read – शिकारी, राजा और तोता – Panchatantra stories in Hindi pdf

Also read – दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम – Hindi cartoon kahani

Also read – तेनाली रमन और राजा के घोड़े – Stories of Tenali Raman in Hindi

अगर आपको Kahani cartoon kahani – मन में विश्वास कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!