कंजूस ख़र्चीलाल – Kahani new in Hindi

Kahani new in Hindi – एक बार की बात है जब एक शहर में एक बहुत अमीर व्यक्ति रहता था। उसका नाम तो था ख़र्चीलाल लेकिन था वह बेहद कंजूस।

उसका कहना था कि अगर आप अपना पैसा अपने पास रखेंगे तो सबको पता चल जाएगा कि आपके पास बहुत पैसे है। फिर चोर डाकू आपके पीछे पड़ जाएँगे और सारा पैसा लूटकर ले जाएँगे।

इसलिए वह अपना सारा पैसा छिपाकर रखता था और खुद एक बहुत गरीब व्यक्ति के समान रहता था। पैबंद लगे कपड़े, घिसे हुए जूते, रुखा-सूखा खाना, यह सब देखकर लोग उसे भिखारी समझते थे। जिनको पता था कि वह धनवान है, वे उसे कंजूस कहकर बुलाते थे।

एक दिन ख़र्चीलाल को अपनी संपत्ति को चोरों से बचाने का एक बहुत बढ़िया उपाय सूझा। उसने सारे पैसों से बहुत-सा सोना खरीद लिया और फिर सारे सोने को पिघलाकर उसका बड़ा-सा एक पत्थर नुमा गेंद बना लिया।

उसने शहर के बाहर जाकर एक पुराने कुँए के पास एक गड्ढा खोदा और सोने का वह गेंद उसमें डालकर गड्ढा बंद कर दिया।

वह अब निश्चिंत था, अपनी तसल्ली के लिए वह रोज रात को जाकर गढ्ढे में देख लेता था कि उसका सोना वहाँ है या नहीं। उसे विश्वास था कि कोई भी चोर इस जगह के बारे में नहीं जान पाएगा।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धीरे-धीरे पुरे शहर में यह चर्चा होने लगी कि ख़र्चीलाल रात में शहर के बाहर जाकर कुछ करता है। एक रात जब उसने गढ्ढा खोदकर देखा तो सोना वहां से गायब था।

उसे गहरा सदमा लगा और वह चीखकर रोने लगा। उसके रोने की आवाज सुनकर बहुत-से लोग वहाँ आ गए। ख़र्चीलाल रो-रोकर अपना दुःख बताने लगा।

तब उसके एक पड़ोसी ने उससे कहा, ख़र्चीलाल, तुम एक भारी पत्थर इस गड्ढे में रख दो और समझ लो कि वही तुम्हारा सोना है।

यह सुनकर ख़र्चीलाल को बहुत गुस्सा आया और उसने उस पडोसी से कहा कि तुम मेरे सोने को पत्थर जैसे बता रहे हो। पडोसी बोला देखो ख़र्चीलाल, वह सोना तुम कभी इस्तेमाल तो करते नहीं थे। एक पत्थर की तरह यहां उसे दबाकर रख दिया था, तो फिर यहां सोना हो या पत्थर क्या फर्क पड़ता है ?

पडोसी की बात सुनकर धनिमल ने सोचा कि बात तो ठीक ही थी। मैंने बहुमूल्य सोने को पत्थर के समान मूल्यहीन बना दिया था।

बस उसके बाद ख़र्चीलाल ने मेहनत करके फिर पैसे कमाए लेकिन अब वह कंजूस नहीं रहा और अपने पैसे को वह अपने ऊपर और दूसरे लोगों की सहायता के लिए अच्छे से खर्च करने लगा।

Also read – अकबर का मज़ाक – Akbar Birbal ke kisse

Also read – बीरबल का जवाब – Akbar vs Birbal story in Hindi

Also read – राजा और समझदार लड़की – Cartoon kahani Hindi

Also read – बगुले और सांप की कहानी – Hindi cartoon kahaniyan

Also read – भिखारी की सीख – Small Panchatantra stories in Hindi

Also read – बदले की भावना – Cartoon kahaniya cartoon kahaniya

Also read – दरबारियों की मजबूरी – Akbar Birbal ki kahani Hindi mein

Also read – तेनाली रमन और विशेष कार्य – Tenali Raman stories in Hindi

अगर आपको Kahani new in Hindi – कंजूस ख़र्चीलाल कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!