Kahaniya Hindi for kids – एक बार की बात है जब जंगल में जंगली भैस रहता था, वह सारे जानवरो के साथ मिल-जुल के रहता था । भैंस स्वाभाव से बहुत शांत और सीधा था और कभी किसी को परेशान नहीं करता था।
भैंस जहा रहता था वहा पर एक पेड़ पर बन्दर भी रहता था, बन्दर बड़ा ही बदमाश था वह सभी जानवरो को बहुत तंग करता था जिस कारण लगभग सभी जानवर उससे बहुत चिढ़ते थे और हमेशा उसपे चिल्लाते रहते थे ।
भैस उसे पेड़ के निचे ही रहता था जिसके कारण बन्दर भैस को सबसे ज्यादा परेशान करता था ।
बन्दर कभी भैस के ऊपर पेड़ की लकड़ी तोड़कर गिरा देता या फिर कभी फल तोड़कर गिरा देता और कभी तो भैस की पीठ पर जाकर बैठ जाता या फिर उसके कान खींचकर भाग जाता ।
बन्दर के इतना परेशान करने के बाद भी भैस कभी भी बन्दर को ना तो कुछ बोलता और ना ही उसे चिल्लाता ।
भैस को ऐसे देखकर बाकि सभी जानवर हैरान थे कि भैस बन्दर के इतना परेशान करने पर भी कैसे इतना शांत रहता है ।
फिर एक दिन एक भालू भैस से पूछता है “तुम्हे बन्दर सबसे ज्यादा परेशान करता है, फिर भी तुम इतने शांत रहते हो और उसे ना कुछ बोलते हो और ना ही कभी चिल्लाते हो, क्या तुम्हे कभी गुस्सा नहीं आता है ?”
भैस मुस्कुराते हुए भालू से कहता है “बन्दर मुझे परेशान कर के मुझे संयम रखना सिखाता है और जित्नते लम्बे समय तक संयम रहेगा जीवन में उतनी ही शांति रहेगी जिससे मैं और मेरा शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे ।”
बन्दर, भालू और भैसा की बात ध्यान से सुन रहा था और सारी बात सुनाने के बाद उसे अपने व्यवहार पे बुरा लगता है और वह भैस से क्षमा मांगता है कि वह अब से उसके साथ और सभी के साथ कभी भी बुरा व्यवहार नहीं करेगा ।
इस Kahaniya Hindi for kids – जीवन में संयम का महत्व कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में संयम का होना बहुत ही ज़रूरी है क्योकि जिसतना ज्यादा संयम उतना ही ज्यादा मन की शांति ।
Also read – Hindi story with moral for class 6 – अपना-अपना मत
Also read – Hindi short story for class 4 – एक अच्छा पड़ोसी
Also read – Akbar Birbal stories in Hindi with moral – बीरबल की ज़िद
Also read – Hindi short story for class 3 – बहादुर लड़का
Also read – Akbar Birbal story in Hindi pdf – बीरबल और चालाकी
अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।