Knowledge story in Hindi – एक बार की बात है जब एक गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों का गुरुकुल में अंतिम दिन था, उनकी बारह वर्षों की शिक्षा पूर्ण हो रही थी और वे अपनी शिक्षा पूर्ण कर अपने घर लौटने वाले थे, जिसके कारण वे बहुत ही त्साहित थे।
उनके गुरु जी भी अपने शिष्यों की शिक्षा-दीक्षा से प्रसन्न थे और गुरुकुल की परंपरा के अनुसार शिष्यों को आखिरी उपदेश देने की तैयारी कर रहे थे।
गुरूजी ने ऊँची आवाज़ में कहा, “आप सभी एक जगह एकत्रित हो जाएं, मुझे आप सभी को एक अंतिम उपदेश देना है”। गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए सभी शिष्य एक जगह एकत्रित हो गए।
गुरूजी ने अपने हाथ में कुछ लकड़ी के खिलौने पकडे हुए थे, उन्होंने शिष्यों को खिलौने दिखाते हुए कहा, “आपको इन तीनो खिलौनों में अंतर ढूँढने हैं।”
सभी शिष्य ध्यानपूर्वक खिलौनों को देखने लगे, तीनो लकड़ी से बने बिलकुल एक समान दिखने वाले गुड्डे थे। सभी चकित थे की भला इनमे क्या अंतर हो सकता है?
तभी एक शिष्य ने कहा, “अरे, ये देखो, इस गुड्डे में एक छेद है” यह संकेत काफी था और जल्द ही बाकि के शिष्यों ने भी पता लगा लिया और गुरु जी से बोले, “गुरुजी, इन गुड्डों अंतर यह है कि, एक के दोनों कान में छेद है, दूसरे के एक कान और एक मुंह में छेद है और तीसरे के सिर्फ एक कान में छेद है।
शिष्यों की बात सुनकर गुरुजी बोले, “बिलकुल सही और फिर उन्होंने एक लोहे का एक पतला तार देते हुए उसे कान के छेद में डालने के लिए कहा।”
शिष्यों ने गुरूजी की आज्ञा का पालन किया और गुड्डे के कान में तार डालान चालू किया, तार पहले गुड्डे के एक कान से होता हुआ दूसरे कान से निकल गया, दूसरे गुड्डे के कान से होते हुए मुंह से निकल गया और तीसरे के कान में घुसा पर कहीं से निकल नहीं पाया।
फिर गुरु जी ने शिष्यों से गुड्डे अपने हाथ में लेते हुए कहा, ” प्रिय शिष्यों, इन तीन गुड्डों की तरह ही आपके जीवन में तीन तरह के व्यक्तिआयेंगे, पहला गुड्डा ऐसे व्यक्तियों को दर्शाता है जो आपकी बात एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देंगे, आप ऐसे लोगों से कभी अपनी समस्या साझा ना करें।
दूसरा गुड्डा ऐसे लोगों को दर्शाता है जो आपकी बात सुनते हैं और उसे दूसरों के सामने जा कर बोल देते हैं, इनसे बचें और कभी अपनी महत्त्वपूर्ण बातें इन्हें ना बताएँ।
तीसरा गुड्डा ऐसे लोगों का प्रतीक है जिनपर आप भरोसा कर सकते हैं और उनसे किसी भी तरह का विचार-विमर्श कर सकते हैं, सलाह ले सकते हैं। यही वे लोग हैं जो आपकी शक्ति है और इन्हें आपको कभी नहीं खोना चाहिए।
Also read – चिड़िया का घोसला – Cartoon kahani in Hindi
Also read -शहज़ादे की बुरी आदत – Akbar Birbal Hindi kahani
Also read – विजय नगर में चोरी – Story of Tenali Raman in Hindi
Also read – इनाम का आधा हिस्सा – Akbar Birbal Hindi kahaniya
Also read -भिखारी की सीख – Small Panchatantra stories in Hindi
Also read -मुसाफिर और चालाक गाड़ीवाला – Hindi kahaniya cartoon
Also read – बीरबल का मनोरंजक उदहारण – Akbar and Birbal Hindi story
Also read – आश्रम का उत्तराधिकारी – Panchatantra stories for kids in Hindi
अगर आपको Knowledge story in Hindi – गुरु का महत्वपूर्ण ज्ञान कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।