संगठन मे शक्ति है | Moral stories in Hindi for class 7

Moral stories in Hindi for class 7 – एक बार की बात है जब गांव मे एक किसान था और उसके चार लड़के थे, चारो लड़के हमेशा एक दुसरे से झगड़ते थे । चारो हमेशा किसान से शिकायत करते कि बाकि भाई खेत में कम काम करते है तो वह भी ज्यादा काम नहीं करेगा ।

फिर एक दिन ऐसा आ ही जाता है जब चारो किसान से कहते है कि वह उन्हें उनके हिस्से का खेत देते ताकि वे उसमे अपना अलग काम करे ।

किसान मजबूरी मे आकर अपने खेत के पांच हिस्से करता है और सब मे एक-एक हिस्सा बाँट देता है ।

अपना अलग खेत लेकर चारो उसमे अपने तरीके से काम करने लगते है लेकिन उनका काम पहले की तरह नहीं चलता है क्योकि पहले उनके अनुभवी पिता द्वारा चारो को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती थी और कही कोई गलती होने पर उसे उनके पिता सम्हाल लेते थे, लेकिन जब से चारो अलग काम कर रहे थे वे बहुत गलतियां करते और उन गलतियों को ठीक भी नहीं कर पाते है ।

कुछ समय बाद चारो लड़को कि आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब हो जाती है । चारो अपने परिवार को भी नहीं सम्हाल पा रहे थे ।

चारो लड़के किसान के पास आते है और उसे उनकी आर्थिक मदद करने को कहते है ।

किसान चारो को आर्थिक मदद करने से मना कर देता है, फिर उन्हें एक-एक लकड़ी देता है और कहता है कि उस लकड़ी को वे तोड़ दे ।

चारो अपने पिता को हैरानी से देखते है कि उन्होंने उनसे पैसे मांगे है और वे उन्हें लकड़ी तोड़ने कह रहे है, लेकिन बिना कुछ कहे अपने पिता की बात मान लेते है और लकड़ी लेकर उसे आसानी से तोड़ देते है ।

फिर किसान उन्हें चार-चार लड़की का गठ्ठा बनाकर देता है और उन्हें कहता है कि अब वे उस गठ्ठे को तोड़कर कर दिखाए ।

चारो लड़के उस लकड़ी के गठ्ठे को तोड़ने की बहुत कोशिश करते है लेकिन कोई भी उसे तोड़ नहीं पाता है ।

किसान उन चारो को देखकर मुस्कुराता है और उनसे कहता है “देखा तुमने, जब मैंने तुम्हे एक लकड़ी दी थी तो तुम चारो ने उसे कितनी आसानी से तोड़ दिया और जब मैंने तुम्हे ये लकड़ी का गठ्ठा दिया तो तुम मे से कोई भी इसे तोड़ नहीं पाया । इसी तरह जब तुम चारो अलग-अलग काम करोगे तो तुम्हे हमेशा नुकसान होगा लेकिन जब तुम चारो एक साथ काम करोगे तो तुम्हारा कभी नुकसान नहीं होगा ।”

किसान की बात सुनकर चारो लड़के उससे क्षमा मांगते है और साथ ही साथ एक दुसरे के गले लगकर आपस मे यह निर्णय लेते है कि वे चारो हमेशा साथ मे काम करेंगे और हमेशा एक दुसरे के साथ ही रहेंगे ।

इस Moral stories in Hindi for class 7 – संगठन मे शक्ति है कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि मिलजुल कर काम करने से हमेशा काम अच्छा होता है क्योकि एकता मे बहुत ही शक्ति होती है ।

Also read – Hindi short story for kid – अपना-अपना काम

Also read – Hindi short story for class 1 – दोस्ती और भरोसा

Also read – Hindi short stories for kids – लालची चूहे की कहानी

Also read – Hindi short stories – गट्टू और उसके गुस्से की कहानी

Also read – Hindi short stories for class 1 – कामचोर गधे की कहानी

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!