स्वच्छता का महत्व | Moral stories in Hindi for class 9

Moral stories in Hindi for class 9 – एक बार की बात है जब एक विद्यालय मे रवि नाम का लड़का पढता था । विद्यालय मे रोज़ प्रार्थना सभा का संचालन कराना रवि की जिम्मेदारी थी ।

एक दिन सूरज नाम का विद्यार्थी प्रार्थना के लिए नहीं आता है, प्रार्थना ख़तम होने के बाद रवि जब कक्षा मे जाता है तो देखता है कि सूरत कक्षा मे ही बैठा हुआ है ।

रवि सूरज से पूछता है “अरे सूरज, तुम प्रार्थना के लिए क्यों नहीं आए, तुन्हे पता है ना, प्रार्थना मे जो नहीं आता उसे कठोर सजा मिलती है ?”

सूरज रवि को कुछ जवाब दे पता उससे पहले ही कक्षा मे शिक्षक आ जाते है और रवि से पूछते है “रवि, आज की प्रार्थना मे कौन-कौन विद्यार्थी नहीं आया था ?”

रवि शिक्षक को जवाब देता है “शिक्षक जी, आज सूरज प्रार्थना करने के लिए नहीं आया था ।”

शिक्षक सूरज को अपने पास बुलाकर डाँटते हुए कहते है “अरे सूरज, तुमने तो पहले कभी प्रार्थना नहीं छोड़ी, तुम्हे पता है ना  कि प्रार्थना मे नहीं आने से कितनी बड़ी सजा मिलती है, फिर कैसे तुम प्रार्थना मे शामिल नहीं हुए ?”

सूरज शिक्षक की सारी बात सुनकर जवाब देता है “शिक्षक जी,मै आज शाला जल्दी आ गया था और जब मै कक्षा मे आया तो मैंने देखा की यहाँ बहुत सारा कचरा बिखरा हुआ था और पूरी कक्षा गन्दी थी, फिर मैंने सफाई कक्ष से एक झाड़ू लाया और पूरी कक्षा साफ़ कर दी और जब मै सफाई करके प्रार्थना के लिए जा रहा था तो मैंने देखा की प्रार्थना ख़तम हो चुकी है इसलिए मै वापस कक्षा मे आकर बैठ गया ।”

सूरज की बात सुनकर शिक्षक खुश हो जाते है और उससे कहते है “सूरज, मुझे तुमपे गर्व है, आज तुमने जो कार्य किया है उससे हम सभी को और खासकर सारे विद्यार्थियों को सीख लेनी चाहिए कि हमारे जीवन मे स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम जहां रहते है, पढ़ते है, सोते है उस जगह को साफ़ रखने और साफ़ करने मे हमें कभी भी शर्माना नहीं चाहिए ।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन मे स्वच्छता का बहुत ही महत्व है और हमें हमेशा अपने आस-पास की जगह को साफ़ रखना चाहिए और कभी सफाई खुद भी करनी पड़े तो इससे झिझक कर पीछे नहीं हटना चाहिए ।

Also read – Hindi short story for kid – अपना-अपना काम

Also read – Hindi short story for class 1 – दोस्ती और भरोसा

Also read – Hindi short stories for kids – लालची चूहे की कहानी

Also read – Hindi short stories – गट्टू और उसके गुस्से की कहानी

Also read – Hindi short stories for class 1 – कामचोर गधे की कहानी

अगर आपको Moral stories in Hindi for class 9 – स्वच्छता का महत्व की कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!