Moral stories in Hindi for kids – एक बार कि बात है जब जंगल मे एक हाथी रहता था और वह हाथी बड़ा ही घमंडी था क्योकि उसका आकर जंगल के सारे जानवरो से बड़ा था और वह इस बात का फायदा उठाते हुए सारे छोटे जानवरो को परेशान करता था।
हाथी कभी पेड़ पर बैठे किसी बन्दर को अपनी सूंड से धक्का देकर गिरा देता तो कभी सामने से आ रहे हिरण को लात मार देता और जब कोई हाथी को इसके लिए कुछ कहता तो हाथी उल्टा उसपे ही चिल्लाता कि उसके सामने जो भी आएगा उसे वह लात मार देगा ।
सारे जानवर हाथी के इस बुरे व्यवहार से बहुत ज्यादा परेशान थे और एक दिन ये निर्णय लेते है कि सारे जानवर हाथी के पास जाकर उससे इस बारे मे बात करेंगे ।
सारे जानवर हाथी के पास पहुंचते है और उसे समझाते है कि दुसरे जानवरो के प्रति वह अपना व्यवहार ठीक करे, लेकिन हाथी अपने घमंड मे रहता है और कहता है कि अगर किसी जानवर को हाथी से परेशानी है तो वह उसके सामने मत आए और अगर आएगा तो हाथी उसे धक्का मरेगा ही ।
हाथी की बात सुनकर सारे जानवर निराश होकर वहां से चले जाते है ।
एक दिन चीटियों का झुण्ड रास्ते से जा रहा था तभी हाथी उनके सामने आता है और कुछ चीटियों को अपने पैसे से दबा देता है जिसके कारण वे मर जाती है ।
फिर बाकि चीटियां हाथी को बहुत चिल्लाती है कि उसने ऐसा क्यों किया ।
हाथी हमेशा की तरह कहता है कि वे सारी चीटियां उसके सामने आ गई इसलिए उसने उन्हें अपने पैर से दबा दिया ।
एक चींटी सबसे पीछे चल रही थी और हाथी के व्यवहार को देखकर उसे बहुत गुस्सा आ रहा था और वह हाथी को सबक सिखाने के लिए एक तरकीब सोचती है ।
चींटी हाथी के पास जाती है और चुपके से उसके सूंड के अंदर घुस जाती है । पहले तो हाथी को कुछ देर तक पाता नहीं चलता है लेकिन कुछ देर बाद उसे तकलीफ होने लगती है और वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगता है ।
फिर कुछ देर बाद जब हाथी को साँस लेने मे परेशानी होने लगती है तब वह चींटी हाथी के सूंड से बाहर निकल जाती है ।
चींटी बाहर निकलकर हाथी से कहती है “हाथी, अब तुम्हे पाता चला कि दर्द होने पर कितनी परेशानी होती है ?”
हाथी चीटियों से अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगता है और आस-पास खड़े सभी जानवरो से कहता है कि वह सभी जानवरो के प्रति अपना व्यवहार ठीक करेगा और आगे से कभी भी किसी जानवर को परेशान नहीं करेगा ।
इस Moral stories in Hindi for kids – चींटी और घमंडी हाथी की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी हमें अपना दिमाग या अपने शरीर को लेकर घमंड नहीं करना चाहिए और किसी को परेशान नहीं करना चाहिए । ऐसे व्यवहार करने वाले व्यक्ति का हमेश नुकसान होता है ।
Also read – Hindi short story pdf included – एक घमंडी मुर्गा
Also read – Short stories for kids in Hindi – हाथी और शेर की कहानी
small short stories with moral values in Hindi – बदमाश बंदरो की कहानी
Also read – Short moral stories in Hindi for class 1 – तोता और आम का पेड़
Also read – Panchatantra short stories in Hindi with moral – मेंढक और सांप की कहानी
अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।