एक महिला की इच्छा – Prerak kahaniya

Prerak kahaniya – पुराने समय की बात है, जब एक विद्वान को फांसी लगने वाली थी।

राजा ने कहाः अगर तुम मेरे एक प्रश्न का उत्तर दे दोगे तो मै तुम्हारी सजा माफ़ कर दूंगा।

प्रश्न यह कि आखिर एक महिला चाहती क्या है?

विद्वान ने कहा : महाराज,अगर मुझे कुछ समय की मोहलत मिले तो पता कर के बता सकता हूँ। विद्वान को एक साल की मोहलत मिल गई।

विद्वान बहुत घूमा लेकिन कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।

आखिर में किसी ने कहा कि दूर एक चुड़ैल रहती है, वही तुम्हारे प्रश्न का सही उत्तर दे सकती है।

विद्वान चुड़ैल के पास गया और उससे प्रश्न पूछा जिसके जवाब में चुड़ैल ने कहा कि मै एक शर्त पर मै तुम्हारे इस प्रश्न का उत्तर दूँगी अगर तुम मुझसे शादी करोगे तो।

विद्वान ने सोच-विचार किया फिर जान बचाने के लिए शादी की सहमति दे दी।

शादी होने के बाद चुड़ैल ने कहा : चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है, तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए फैसला किया है कि बारह घंटे मैं चुड़ैल रहूंगी और बारह घंटे एक परी बनकर रहूंगी। अब तुम ये बताओ कि दिन में चुड़ैल रहूँ या रात को?

विद्वान वाकई में बुद्धिमान था, उसने सोचा यदि वह दिन में चुड़ैल हुई तो दिन नहीं कटेगा और अगर रात में चुड़ैल रही तो रात नहीं कटेगी।

अंतत: वह बोला : जब तुम्हारी इच्छा करे परी बन जाना और जब इच्छा करे चुड़ैल बन जाना।

विद्वान की यह बात सुनकर चुड़ैल ने प्रसन्न होकर कहा : तुमने मुझे अपनी इच्छा से जीने की छूट दी है, इसलिये मैं तुम्हारे साथ हमेशा ही एक परी बनकर रहूंगी और बस यही तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है।

महिला अपनी इच्छा का करना चाहती है। यदि एक महिला को अपनी इच्छा का करने की स्वतंत्रता मिले तो वो परी बनी रहेगी वरना चुड़ैल (व्यंगात्मक) हो जाएगी।

Also read – जल्दबाजी का काम – Raja ki kahani

Also read – अवसर का लाभ – Baccho ki kahani

Also read – अच्छे कर्मो से भाग्य – Kismat ka khel

Also read – ईश्वर का आशीर्वाद – Kahani acchi acchi

Also read – मौत का कमरा – Bhootni ki kahani in Hindi

Also read – परमात्मा के दर्शन – Birbal ki kahani Hindi me

Also read – स्वस्थ शरीर का राज – Panchatantra kahani in Hindi

Also read – अकबर का डर – Akbar Birbal stories in Hindi bhasha

Also read – अत्यधिक धन की मुसीबत – Short story on honesty in Hindi

अगर आपको Prerak kahaniya – एक महिला की इच्छा कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!