Short funny story in Hindi – एक बार की बात है जब एक गांव में एक विष्णु नाम का आदमी रहता था। विष्णु के पास पच्चीस बहुमूल्य पुश्तैनी मोती थे,जिससे वह एक सुन्दर हार बनवाना चाहता था।
एक दिन वह एक सुनार के पास गया और बोला कि इन पच्चीस मोतियों की एक सुन्दर हार बना दो।
सुनार बहुत ही लालची था, कीमती मोती देखकर उसके मन में लालच आ गया। उसने रवि से कहा : ठीक है, लेकिन पहले मैं इन मोतियों को तुम्हारे सामने गिन लेता हूँ।
जब सुनार मोती गिन रहा था तभी उसने चालाकी से एक मोती अपनी गोद में गिरा लिया और विष्णु से कहा : ये तो सिर्फ चौबीस ही है।
रवि ने सुनार को गोद में मोती गिराते हुए देख लिया, लेकिन उसने सुनार से इस बारे में कुछ नहीं कहा।
कुछ देर बाद उसने सुनार से कहा : अरे, ऐसा कैसे हो सकता है, मै तो पच्चीस मोती लेकर आया था, लाओ, एकबार मुझे गिनने दो।
रवि ने मोती गिनना शुरू किया और गिनने के दौरान मौका पाते ही चुपके से एक मोती अपनी गोद मे गिरा लिया।
फिर रवि ने सुनार से कहा : हां, यह तो वाकई में चौबीस ही है।
सुनार ने कहा : ठीक है, मैं इनकी सुन्दर सी हार बना दूंगा, तुम कल आकर ले जाना।
शाम को जब सुनार हार बनाने बैठा तो उसने मोतियों को फिर से गिना, तो मोतिया चौबीस की जगह सिर्फ तेईस ही निकले। उसने मन में सोचा कि जब विष्णु ने मेरे सामने गिने थे तब तो चौबीस ही थे, अब मैं क्या करूँ?
उसने एक मोती को बहुत ढूँढा, लेकिन मोती तो वहां थी ही नहीं।
सुनार के पास अब कोई रास्ता नहीं था, परेशान होकर उसने हार में वहीं मोती लगाया जो उसने चालाकी से अपनी गोद में छुपाया था, क्योंकि उस हार में कोई दूसरा मिलता-जुलता मोती नहीं लगाया जा सकता था।
अगले दिन जब विष्णु उसके पास पहुंचा तो उसने अपने पास छुपाकर रखा हुआ मोती और बाकी तेईस मोती मिलाकर चौबीस मोतियों का हार बनाकर दे दिया।
इस प्रकार लालची सुनार को परेशानी के अलावा कुछ और नहीं मिला, इसलिए कहा जाता है कि लालच बुरी बला है।
Also read – खरगोश के चार दोस्त – Janvaro ki kahani
Also read – दो जिगरी दोस्त – Hindi story on friendship
Also read – चिड़िया का घोसला – Cartoon kahani in Hindi
Also read -शहज़ादे की बुरी आदत – Akbar Birbal Hindi kahani
Also read – विजय नगर में चोरी – Story of Tenali Raman in Hindi
Also read – इनाम का आधा हिस्सा – Akbar Birbal Hindi kahaniya
Also read -भिखारी की सीख – Small Panchatantra stories in Hindi
Also read -मुसाफिर और चालाक गाड़ीवाला – Hindi kahaniya cartoon
Also read – बीरबल का मनोरंजक उदहारण – Akbar and Birbal Hindi story
Also read – आश्रम का उत्तराधिकारी – Panchatantra stories for kids in Hindi
अगर आपको Short funny story in Hindi – लालची सुनार कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद् ।