Short story in Hindi for class 1st – एक समय की बात है जब जंगल में एक छोटे से तालाब से लगा हुआ एक पेड़ था और उस पेड़ की डगाल पर एक कोयल बैठी हुई थी ।
कोयल का ध्यान अचानक निचे तालाब की तरफ जाता है जहा पर एक चींटी पानी में डूब रही थी और अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी तभी कोयल ने दिमाग लगाया और तुरंत पेड़ के कुछ पत्तो को निचे तालाब में गिरा दिया ।
चींटी को एक पत्ते का सहारा मिल जाता है और वह पत्ते पर चढ़कर पानी से बहार आ जाती है । चींटी पानी से बाहर निकलकर कोयल की तरफ देखती है और उसे धन्यवाद् देती है उसकी जान बचाने के लिए ।
कुछ दिनों बाद जंगल में एक पक्षी पकड़ने वाला आदमी आता है जो जंगल से पक्षियों को पकड़ कर और उन्हें पिंजरे में डाल कर बाजार में बेचता था ।
उस आदमी की नज़र कोयल की तरफ पड़ती है और वह उस कोयल को पकड़ने के लिए जाल बिछाता है ।
चींटी उस आदमी के इन सारे कारनामो को ध्यान से देखती रहती है और समझ जाती है की वह आदमी कोयल को पकड़ने के लिए ये सारे जाल बिछा रहा है । चींटी सोचने लगती है कि किस तरह से वह कोयल को सतर्क करे ताकि वो इन सारे जलो में ना फस जाए ।
चींटी ऐसा कुछ कर पाती उससे पहले ही कोयल उड़ते हुए उस जाल की तरफ बढ़ती जाती है ।
चींटी कोयल की उड़ान देखकर समझ जाती है कि कोयल उन सारे जालो को देख नहीं पा रही है और बस वह जाल में फसने ही वाली है ।
चींटी को समझ नहीं आता की वह कोयल को कैसे जाल में फसने से बचाये, तभी उसके दिमाग में एक तरकीब आती है और वह तेजी से उस पक्षी पकड़ने वाले आदमी के पास जाती है और उसे उसके पैर पर ज़ोरदार काटती है ।
चींटी इतने ज़ोर से काटती है की उस आदमी को बहुत ज़ोर से दर्द होता है और वह दर्द के कारण ज़ोर से चिल्लाता है ।
उस आदमी के चिल्लाने की आवाज़ कोयल तक भी पहुँचती है और आवाज़ सुनकर कोयल सतर्क हो जाती है और वह समझ जाती है की वहां पर कोई न कोई गड़बड़ है ।
कोयल वहा से दूसरी तरफ उड़ जाती है और जाल में फसने से बच जाती है ।
वह पक्षी पकने वाला आदमी दर्द से परेशान होकर जंगल से चला जाता है ।
थोड़ी ही देर में कोयल वहा आती है और चींटी की तरफ देखकर उसे धन्यवाद् कहती है उसकी जान बचाने के लिए ।
चींटी कोयल को याद दिलाती है की कुछ दिनों पहले मै पानी में डूब रही थी और तुमने मेरी जान बचायी थी तो ये मेरा कर्त्तव्य बनता है की मै भी तुम्हारी मदद करू ।
इस कोयल और चींटी कि कहानी – Short story in Hindi for class 1st से हमें ये सिख मिलती है कि हमें हमेशा लोगो कि मदद करनी चाहिए और अच्छे कर्मो का फल हमेशा अच्छा ही होता है ।
Also read – Short moral stories in Hindi – एक चालाक सियार की कहानी
Also read – Moral stories in Hindi in short – एक लालची बिल्ले की कहानी
अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो अपने साथियो के साथ इसे शेयर करे । धन्यवाद् ।