चालाक आदमी | Short story in Hindi for class 4

Short story in Hindi for class 4 – बहुत पुरानी बात है जब एक राज्य में एक किसान रहता था वह अपने खेत में पानी की पूर्ती के लिए पड़ोस के खेत में बने कुए को उसके मालिक से खरीदता है ।

अगले दिन जब वह कुए से पानी निकालने जाता है तो उस कुए का पुराना मालिक उस किसान को पानी निकलने से मन करते हुए कहता है “सुनो, तुम कुए से पानी नहीं निकाल सकते हो ।”

किसान कहता है “अरे भाई, मै क्यों पानी नहीं निकाल सकता हूँ यह तो अब मेरा कुआं है मैंने कल ही तुमसे पैसे देकर खरीदा है ।”

आदमी कहता है “तुमने मुझसे कुआं खरीदा है लेकिन कुए का पानी नहीं, कुए का पानी अभी भी मेरा है ।”

किसान उस आदमी की बात सुनकर बोखला जाता है और उसे कहता है “तुम्हारा दिमाग ख़राब हो गया है क्या, यह कैसी बात हुई, पानी कुए के अंदर है और मैंने कुआं खरीद लिया है तो कुए का पानी भी मेरा हुआ ना ।”

आदमी कहता है “नहीं, मैंने तुम्हे सिर्फ कुआं बेचा है ना की उसका पानी, तो तुम कुए से पानी नहीं निकला सकते हो ।

किसान कहता है “मै तुम्हारी शिकायत राजा के पास करने जा रहा हूँ ।”

ऐसा कहकर किसान उस आदमी के लेकर राजा के दरबार में जाता है और शिकायत करता है और कहता है “राजा जी, मैंने इस आदमी से कुआं खरीदा है लेकिन यह व्यक्ति कहता है कि इसने मुझे सिर्फ कुआं बेचा है ना की उसका पानी और मै कुए के पानी का उपयोग नहीं कर सकता ।”

राजा किसान की बात सुनाता है और अपने मंत्री से कहता है कि इस मामले को सुलझाए ।

मंत्री उस आदमी से कहता है कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो कि तुमने सिर्फ कुआं बेचा है ना कि उसका पानी ?

आदमी कहता है “मंत्री जी, जब मैंने इस आदमी को जब कुआं बेचा था तो मैंने इसे एक बार भी नहीं कहा कि मै कुए का पानी भी बेच रहा हूँ और इस आदमी ने मुझे पानी खरीदने के बारे में कुछ कहा भी नहीं ।”

आदमी की बात सुनकर मंत्री समझ जाता है कि आदमी चालाकी दिखा रहा है और किसान को बेवकूफ बना रहा है ।

फिर मंत्री उस आदमी से कहता है “ठीक है हमने मान लिया कि उस कुए का पानी तुमने नहीं बेचा है और वह पानी अभी भी तुम्हारा है तो तुम एक काम करो या तो तुम उस कुए का पूरा पानी निकाल लो या फिर उस कुए में पानी रखने के लिए इस आदमी को किराया दो क्योकि वह कुआं इस आदमी का है ।”

आदमी समझ जाता है कि मंत्री ने उसकी चालाकी पकड़ ली है और वह मंत्री और उस आदमी से माफ़ी मांगता है  और अपनी गलती मानते हुए उस आदमी को कुए से पानी निकलने अनुमति दे देता है ।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी बेईमानी नहीं करनी चाहिए क्योकि बेईमान व्यक्ति का हमेशा नुकसान ही होता है ।

Also read – Moral Hindi short story – अच्छे कर्म का फल

Also read – Hindi short story for kids – बदक और आज्ञाकारी बच्चे

Also read – Moral stories in Hindi for kids – चींटी और घमंडी हाथी

Also read – Small story for kids in Hindi – तीन मछलियों की कहानी

Also read – Short story in Hindi with moral values – ईमानदार गाय

अगर आपको Short story in Hindi for class 4 – चालाक आदमी की कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!