Small moral stories for kids – एक बार की बात है जब एक आदमी सड़क पर चल रहा था तभी उसे एक बिल्ली दिखती है जो की एक गढ्ढे में गिरी हुई थी और ज़ोर-ज़ोर से आवाज़ लगा रही थी ।
आदमी को बिल्ली पर दया आ जाती है और वह उसे गढ्ढे से बाहर निकालने का निर्णय लेता है और गढ्ढे के पास आकर अपने हाथ बिल्ली की तरफ बढ़ाता है ।
बिल्ली जैसे ही आदमी का हाथ अपनी तरफ आते हुए देखती है तो वह डर जाती है क्योकि उसे लगता है कि वह आदमी उसे नुकसान पहुँचाना चाहता है और वह आदमी के हाथो को अपने नुकीले नाखुनो से नोच देती है ।
जैसे ही बिल्ली आदमी को पंजा मारती है वह अपना हाथ वापस खींचता है और देखता है कि उसके हाथ से थोड़ा-थोड़ा खून निकल रहा है ।
आदमी थोड़ा सा घबरा जाता है और मन ही मन सोचता है कि मै इस बिल्ली को बचा रहा हूँ और यह बिल्ली मुझे ही पंजा मार रही है लेकिन फिर उसे लगता है कि बिल्ली डरी हुई है इसलिए वह अपना बचाव कर रही है ।
आदमी फिर कोशिश करता है लेकिन बिल्ली फिर से पंजा मारती है और फिर से आदमी के हाथ में बिल्ली का नाखून लग जाता है ।
इसी बीच वहां पर एक दूसरा आदमी आता है और उस आदमी से कहता है “अरे भाई, आप उस बिल्ली को बचा रहे हो और वह आप पे ही हमला कर रही है, छोडियो उसे, देखियो आपके हाथो से खून निकल रहा है ।”
आदमी जवाब देता है “देखिये भाई साहब, मैंने बिल्ली को गढ्ढे में गिरा हुआ देखा इसीलिए मै उसे निकालने की कोशिश कर रहा हूँ पर बिल्ली को लग रहा है कि शायद मै उसे नुकसान पहुँचाना चाहता हूँ इसीलिए वह मुझे पंजा मार रही है तो यहाँ पर मै अपना काम कर रहा हूँ और बिल्ली अपना ।”
फिर वह आदमी एक और कोशिश करता है बिल्ली को निकालने की और इस बार बिल्ली पंजा नहीं मारती और आसानी से बाहर आ जाती है ।
बाहर निकलते ही बिल्ली आदमी को उसकी मदद करने के लिए अपने तरीके से धन्यवाद् कहती है और खुश होकर वहां से चली जाती है ।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी कभी दूसरो की मदद करने पर हमेश नुकसान हो सकता है लेकिन हमें कभी इससे पीछे नहीं हटना चाहिए और हमेशा दूसरो की मदद करनी चाहिए ।
Also read – Moral Hindi short story – अच्छे कर्म का फल
Also read – Hindi short story for kids – बदक और आज्ञाकारी बच्चे
Also read – Moral stories in Hindi for kids – चींटी और घमंडी हाथी
Also read – Small story for kids in Hindi – तीन मछलियों की कहानी
Also read – Short story in Hindi with moral values – ईमानदार गाय
अगर आपको Small moral stories for kids – बिल्ली और आदमी कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।