तीन मछलियों की कहानी | Small story for kids in Hindi

Small story for kids in Hindi – एक बार की बात है जब एक छोटे से तालाब में चिंकी, मिंकी और टिंकी नाम की तीन मछलियाँ रहती थी । तीनो में चिंकी बहुत समझदार थी जो कि अपना हर काम सोच समझकर बड़े ही समझदारी से करती थी वही मिंकी हमेशा खुश रहने वाली लेकिन बड़ी ही होशियार थी और तीसरी मछली टिंकी, अपने हर काम को भाग्य के भरोसे छोड़ती थी ।

एक दिन चिंकी तालाब के पास बैठे दो मछुवारो की बात सुनती है कि वो अगले दिन तालाब में एक बड़ा सा जाल डालकर सारी मछलियाँ पकड़ने वाले है ।

चिंकी यह बात मिंकी और टिंकी को बताती है और कहती है “हम तीनो को इस तालाब से कही और चले जाना चाहिए, नहीं तो हम मछुवारो के जाल में फस जाएंगे । तालाब से ही जुड़ा हुआ एक नाला है हम वहां जा सकते है और फिर जब वो मछुवारे चले जाएंगे तो हम यहाँ वापस आ जाएंगे ।”

चिंकी के सुझाव का पहले मिंकी जवाब देती है और कहती है “चिंकी, मुझे नहीं लगता हमें यहाँ से कही भी जाना चाहिए, जब वो मछुवारे आएँगे तो हम किसी भी तरीके से जाल में फसने से बचने की कोशिश करेंगे ?”

फिर टिंकी अपनी बात कहती है “मुझे भी लगता है कि हमें यहाँ से कही भी नहीं जाना चाहिए क्योकि अगर हमारे भाग्य में होगा तो जाल में फस जाएंगे  और नहीं होगा तो बच जाएंगे ।”

चिंकी दोनों की बात सुनती है और तालाब से निकलकर नाले में चली जाती है और मिंकी और टिंकी वही रुक जाते है ।

अगले दिन जब मछुवारे अपना जाल तालाब में डालते है तो मिंकी और टिंकी बाकि सारी मछलियों के साथ उसमे फस जाते है ।

मछुवारे सारी मछलियों को जाल से निकाल कर तालाब के किनारे ज़मीन पर फेकते है और एक-एक करके एक टोकरी में  डालते जाते है तभी मिंकी अपना दिमाग लगाती है और मरने का नाटक करती है ।

मछुवारे जैसे ही मिंकी को देखते है तो उन्हें लगता है कि शायद यह मछली पहले से ही किसी बीमारी से मर चुकी है और वे मिंकी को वही छोड़ देते है और टिंकी जो अपने भाग्य के भरोसे थी उसे टोकरी में दाल देते है  ।

थोड़ी देर बाद मिंकी जमीन से धीरे-धीरे लुड़कते हुए वापस तालाब के अंदर चली जाती है और टिंकी उस टोकरी के अंदर तड़प कर मर जाती ।

इस Small story for kids in Hindi – तीन मछलियों की कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी अपने भाग्य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए क्योकि जो अपना सारा काम भाग्य के भरोसे छोड़ता है उसका हमेशा नुकसान होता है ।

Also read – Hindi short story pdf included – एक घमंडी मुर्गा

Also read – Short stories for kids in Hindi – हाथी और शेर की कहानी

small short stories with moral values in Hindi – बदमाश बंदरो की कहानी

Also read – Short moral stories in Hindi for class 1 – तोता और आम का पेड़

Also read – Panchatantra short stories in Hindi with moral – मेंढक और सांप की कहानी

अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!