एक जासूस मंत्री | Stories for kids pdf included

Stories for kids pdf – एक समय की बात है जब एक राज्य में एक रामू नाम का आदमी रहता था, रामू राजा के महल पीछे उद्यान में माली था, रामू हर महीने अपनी आमदनी का आधा हिस्सा उसी उद्यान में एक पेड़ के निचे छुपाकर रखता था क्योकि उसे डर था कि अगर वह अपने घर पर रखेगा तो कही उसकी आमदनी कोई चोरी ना कर ले ।

एक दिन उद्यान में काम करते समय रामू का ध्यान जाता है कि पेड़ के निचे उसकी थैली नहीं है ।

रामू पेड़ के आस-पास देखता है लेकिन उसे उसकी थैली नहीं मिलती है फिर वह तुरंत राजा के पास जाता है  अपनी शिकायत लेकर ।

राजा अपने एक मंत्री से कहता है कि जल्दी ही उस चोर को पकड़ा जाय जिसने उसके उद्यान से चोरी करने की हिम्मत की ।

मंत्री रामू से कहता है “रामू, तुमने किस पेड़ के निचे अपनी थैली छुपाई थी ?”

रामू पेड़ की तरफ इशारा करता है और कहता है “मंत्री जी, वहां पर एक औषधि के पेड़ है उसी के निचे मैंने अपनी थैली छुपाई थी ।”

फिर मंत्री पूछता है “तुम्हारे अलावा और कौन वहां पर जाता है ?”

रामू मंत्री को ना में जवाब देता है फिर मंत्री रामू से कहता है कि उसे शाम तक उसकी थैली मिल जाएगी ।

फिर मंत्री अपने एक सिपाही से कहता है कि राज्य के सभी हकीम को लेकर आए ।

थोड़ी देर में राज्य के सारे हकीम मंत्री के पास आते है ।

मंत्री उनसे पूछता है “क्या पिछले कुछ दिनों में तुममे से किसी ने उस औषधि के पेड़ से पाँतिया तोड़ी है ? “

सारे हकीम ना में जवाब देते है लेकिन एक हकीम कहता है “मंत्री जी, मेरे एक रोगी को इस औषधि कि ज़रूरत थी तो शायद उसके नौकर ने उसे औषधि लाकर दी थी ।”

मंत्री तुरंत अपने सिपाही से कहकर उस आदमी को बुलाता है और जैसे ही वह आदमी आता है मंत्री उससे पूछता है “क्या तुमने कुछ कुछ दिनों में उस पेड़ से औषधि तोड़ी है ?”

आदमी जवाब देता है “जी मंत्री जी, कल शाम को ही मैंने उस पेड़ से औषधि तोड़ी है ।”

मंत्री तुरंत चिल्लाते हुए कहता है “तूने ही उस पेड़ के निचे से थैली चुराई है ।”

आदमी एकदम घबरा जाता है और हिचकिचाते हुए कहता है “मुझे माफ़ कर दीजिये मंत्री जी, मुझसे गलती हो गई, मै सारे पैसे वापस कर दूंगा ।”

मंत्री कहता है “ठीक है इस मै तुम्हे माफ़ कर रहा हूँ लेकिन सिर्फ इसी शर्त पे कि तुम दुबारा कभी ऐसा कोई काम नहीं करोगे ।”

Click to download PDF

Also read – Hindi short story for kid – अपना-अपना काम

Also read – Hindi short story for class 1 – दोस्ती और भरोसा

Also read – Hindi short stories for kids – लालची चूहे की कहानी

Also read – Hindi short stories – गट्टू और उसके गुस्से की कहानी

Also read – Hindi short stories for class 1 – कामचोर गधे की कहानी

अगर आपको यह Stories for kids pdf included एक जासूस मंत्री की कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे । धन्यवाद् ।

error: Content is protected !!