Tenali raman short stories in Hindi – एक बार की बात है। राजा कृष्णदेव राय को किसी बात को लेकर तेनालीराम पर क्रोध आ गया।
वे उस पर भड़कते हुए बोले : तेनालीराम! मैं तुम्हारा मुँह नहीं देखना चाहता। इसी क्षण यहाँ से चले जाओ और कभी अपना मुँह न दिखाना अन्यथा तुम्हे पचास कोड़े लगवाऊंगा।
तेनालीराम क्या करते? अपना दुखी मुँह लेकर चले गए, लेकिन वे समझ गए थे कि सब राजगुरु का किया धरा है, जिन्होंने ईर्ष्या के कारण किसी बात पर महाराज को भड़काया है। अगले दिन दरबार लगा, तो तेनालीराम फिर महल पहुँच गये।
उसे वहाँ देख राजगुरु महाराज के पास कक्ष में जा पहुँचे और बोले : महाराज देखिए, तेनालीराम की उद्दंडता, उसने आपके आदेश की अवहेलना की है।
क्यों क्या किया उसने? महाराज ने चकित होकर पूछा।
महाराज! आपने उससे कहा था कि अपना मुँह मत दिखाना, फिर भी वह दरबार में उपस्थित हो गया है।
यह सुनकर महाराज क्रोधित हो गये। उन्होंने सोच लिया कि तेनालीराम को इस उद्दंडता के दंड स्वरूप कोड़े लगवायेंगे।
कुछ देर बाद जब वे दरबार पहुँचे तो देखा तेनालीराम अपने मुँह पर मटका डालकर आया है और बड़े शान से अपने स्थान पर बैठा है।
वे क्रोध में चिल्लाते हुए बोले, तेनालीराम, पचास कोड़े के दंड के लिए तैयार हो जाओ। तुमने हमारे आदेश की अवहेलना की है।
तेनालीराम हाथ जोड़कर अपने स्थान पर खड़ा हो गया और बोला : किस आदेश की महाराज?
हमने कहा था अपना मुँह न दिखाना, फिर भी तुम हमारे सामने चले आये।
मै मानता हूँ महाराज कि मै आपके सामने आया हूँ, किंतु मैंने अपना मुँह आपको नहीं दिखाया है।
क्या मेरा मुँह आपको दिख रहा है? कहीं मटका फूटा हुआ तो नहीं? कहकर तेनालीराम अपने मुँह पर ढके हुए मटके को छूकर देखने लगा।
उसकी इस हरकत पर महाराज कृष्ण देव राय को हँसी आ गई और वे बोले : तेनालीराम तुम्हारी बुद्धिमानी का कोई तोड़ नहीं, अब ऐसे में तुमसे कैसे कोई क्रोधित रह सकता है। ये मटका मुँह से निकाल लो और अपना स्थान ग्रहण करो।
Also read – मन में विश्वास – Kahani cartoon kahani
Also read – अकबर का साला – Akbar Birbal in Hindi
Also read – अंधे की समझदारी – Cartoon kahani wala
Also read – दूसरो की गलतियां – Cartoon wale kahani
Also read – दुर्व्यवहारी राजकुमार – Kahani wale cartoon
Also read – दर्जी की पुत्र को बड़ी सीख – Cartoon kahani cartoon
Also read – केवल दो शब्द – Moral stories for childrens in Hindi
Also read – साधु महाराज की सीख – Moral stories for childrens in Hindi pdf
अगर आपको Tenali Raman short stories in Hindi – मुँह पर मटका कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।