तेनाली रमन और विशेष कार्य – Tenali Raman stories in Hindi

Tenali Raman stories in Hindi – एक बार की बात है जब राजा कृष्णा देव राय को अपने राज्य के एक विशेष कार्य के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश थी। सोच विचार के बाद राजा ने तेनाली रमन को कार्य के लिए चुन लिया ।

तेनाली रमन के चयन के बाद दो मंत्रियो आपस में चर्चा करने लगे कि राजा हमेशा तेनाली रमन को ही कार्य सौपते है और हमें किसी भी कार्य के लायक नहीं समझते है ।

दोनों मंत्रियो की बात एक तीसरे मंत्री ने सुन लिया और तुरंत ही उनकी बात राजा के सामने रख दी ।

राजा को तेनाली रमन की बुद्धिमता का पूरा ज्ञान था लेकिन सभा के बाकि मंत्रियो को इस बात का ज्ञान करवाने के लिए उन्होंने तेनाली रमन और उन दोनों मंत्रियो की श्रेष्ठता की परीक्षा लेने का विचार किया।

राजा ने तीनों को बुलाया और कहा, “तुम्हें अलग-अलग कमरों में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया जाएगा

और जो अंदर से ही ताला खोलकर बाहर निकल आएगा उसे इस विशेष कार्य के लिए चुन लिया जाएगा।”

राजा के आदेश के बाद तेनाली रमन और दोनों मंत्रियो को कमरों में बंद कर दिया गया।

पहले मंत्री ने सोचा कि यह दरवाजा अंदर से खोलना तो असंभव है, अत: वह चुपचाप बैठा रहा।

दूसरा मंत्री अपनी जगह से उठा, दरवाजे तक आया और कुछ समय दरवाजे को देखा, फिर वापस अपनी

जगह पर जाकर बैठ गया और मन-ही-मन सोचने लगा कि पता नहीं राजा ने यह कैसी शर्त रखी है, भला बाहर से बंद दरवाजा अंदर से कैसे खुल सकता है ।

तेनाली रमन अपने कमरे में बैठे-बैठे सोचने लगे कि राजा ने ऐसी अजीब शर्त रखी है तो इसमें जरूर कोई राज होगा।

ऐसा सोचकर वह अपनी जगह से उठे और दरवाजे के पास आकर दरवाजे को धकेला और धकेलते साथ ही दरवाज़ा खुल गया और इस तरह तेनाली रमन कमरे के बाहर आ गए ।

वास्तव में राजा ने तीनों कमरों के दरवाजे बंद किए ही नहीं थे। दो मंत्री तो यही सोचकर कि दरवाजे पर ताला लगा हुआ है यूं ही बैठे रहे, जबकि तेनाली ने दरवाजे को खोलने की कोशिश की तो वह खुल गया ।

तेनाली के कमरे से बहार आने के पश्चात् राजा ने सभा में बैठे सभी लोगो के सामने कहा कि मुझे इस बात का पूरा विश्वास था कि मेरी चुनौती तेनाली रमन आसानी से पूरी कर लेगा और उसकी इसी चतुराई और समझदारी के कारण ही राज्य के विशेष कार्यो की जिम्मेदारी उसे दी जाती है ।

Also read – स्वर्ग की सैर – Stories Tenali Raman in Hindi

Also read – अनैतिकता की मिठाई – Hindi kahani cartoon

Also read – चतुर बीरबल | Akbar Birbal Hindi short story

Also read – व्यापारी और उसका गधा – Story Hindi Cartoon

Also read – घमंडी चूहा | Panchatantra short stories in Hindi

Also read – पिता, पुत्र और गधे की सवारी – Panchatantra stories Hindi

Also read – शिकारी, राजा और तोता – Panchatantra stories in Hindi pdf

Also read – दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम – Hindi cartoon kahani

Also read – तेनाली रमन और राजा के घोड़े – Stories of Tenali Raman in Hindi

अगर आपको Tenali Raman stories in Hindi – तेनाली रमन और विशेष कार्य कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्

error: Content is protected !!