राजा रूपसेन और निष्ठावान नौकर – Vikram Betal ki kahani

Vikram Betal ki kahani – एक बार की बात है जब राजा विक्रमादित्य की पीठ पर बेताल बैठ गया।

राजा ने बहुत कोशिश की पर बेताल था की उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था।

फिर बेताल ने एक शर्त रही कि वह उन्हें एक कहानी सुनाएगा और उस कहानी से जुड़े कुछ प्रश्न करेगा और अगर राजा विक्रमादित्य ने प्रश्नो का सही उत्तर दिया तो वह उनकी पीठ से उतर जाएगा।

राजा ने हां में उत्तर दिया और बेताल ने अपनी कहानी शुरू की।

एक बार की बात है जब वर्धमान नगर में रूपसेन नाम का राजा राज करता था। एक दिन उसके यहाँ वीरवर नाम का एक राजपूत नौकरी के लिए आया।

राजा ने उससे पूछा कि उसे ख़र्च के लिए क्या चाहिए, तो उसने जवाब दिया, हज़ार तोला सोना।

यह सुनकर सबको बड़ा आश्चर्य हुआ। राजा ने पूछा, “तुम्हारे साथ कौन-कौन है?” उसने जवाब दिया, “मेरी पत्नी, बेटा और बेटी ।

“राजा को और भी अचम्भा हुआ, आख़िर चार लोग इतने धन का क्या करेंगे? फिर भी उसने उसकी बात मान ली।

उस दिन से वीरवर रोज हज़ार तोले सोना भण्डारी से लेकर अपने घर आता।

उसमें से आधा ब्राह्मणों में बाँट देता, बाकी के दो हिस्से करके एक मेहमानों, वैरागियों और संन्यासियों को देता और दूसरे से भोजन बनवाकर पहले ग़रीबों को खिलाता, उसके बाद जो बचता, उसे स्त्री-बच्चों को खिलाता, आप खाता।

उसका काम यह था कि शाम होते ही ढाल-तलवार लेकर राज के पलंग की चौकीदारी करना और राजा को जब कभी रात को ज़रूरत होती, वह हाज़िर रहता।

एक आधी रात के समय राजा को मरघट की ओर से किसी के रोने की आवाज़ आयी। उसने वीरवर को पुकारा तो वह आ गया।

राजा ने कहा, “जाओ, पता लगाकर आओ कि इतनी रात गये यह कौन रो रहा है और क्यों रो रहा है?”

वीरवर तत्काल वहाँ से चल दिया। मरघट में जाकर देखता क्या है कि सिर से पाँव तक एक स्त्री गहनों से लदी कभी नाचती है, कभी कूदती है और सिर पीट-पीटकर रोती है।

लेकिन उसकी आँखों से एक बूँद आँसू की नहीं निकल रहे है। वीरवर ने पूछा, “तुम कौन हो और क्यों रो रही हो?”

उसने कहा, “मैं राज-लक्ष्मी हूँ और रो इसलिए रही हूँ क्योकि कि राजा विक्रम के घर में खोटे काम होते हैं, इसलिए वहाँ दखिता का डेरा पढ़ने वाला है। मैं वहाँ से चली जाऊँगी और राजा दुःखी होकर एक महीने में मर जायेगा।”

सुनकर वीरवर ने पूछा, “इससे बचने का कोई उपाय है!” स्त्री बोली, “हाँ, है।

यहाँ से पूरब में एक योजन पर एक देवी का मन्दिर है। अगर तुम उस देवी पर अपने बेटे का शीश चढ़ा दो तो विपदा टल सकती है। फिर राजा सौ बरस तक बेखटके राज करेगा।

“वीरवर घर आया और अपनी पत्नी को जगाकर सब हाल कहा। स्त्री ने बेटे को जगाया, बेटी भी जाग पड़ी।

जब बालक ने बात सुनी तो वह खुश होकर बोला, “आप मेरा शीश काटकर ज़रूर चढ़ा दें।

एक तो आपकी आज्ञा, दूसरे स्वामी का काम, तीसरे यह देह देवता पर चढ़ें, इससे बढ़कर बात और क्या होगी, आप जल्दी करें।

वीरवर ने अपनी स्त्री से कहा, “अब तुम बताओ। “स्त्री बोली, “स्त्री का धर्म पति की सेवा करने में है!” निदान, चारों लोग देवी के मन्दिर में पहुँचे, वीरवर ने हाथ जोड़कर कहा, “हे देवी, मैं अपने बेटे की बलि देता हूँ। मेरे राजा की सौ बरस की उम्र हो ।

इतना कहकर उसने इतने ज़ोर से खांडा मारा कि लड़के का शीश धड़ से अलग हो गया। भाई का यह हाल देख कर बहन ने भी खांडे से अपना सिर अलग कर डाला।

बेटा-बेटी चले गये तो दुःखी माँ ने भी उन्हीं का रास्ता पकड़ा और अपनी गर्दन काट दी।

वीरवर ने सोचा कि घर में कोई नहीं रहा तो मैं ही जीकर क्या करूँगा, उसने भी अपना सिर काट डाला।

राजा को जब यह मालूम हुआ तो वह वहाँ आया। उसे बड़ा दुःख हुआ कि उसके लिए चार प्राणियों की जान चली गयी।

वह सोचने लगा कि ऐसा राज करने से धिक्कार है, यह सोच उसने तलवार उठा ली और जैसे ही अपना सिर काटने को हुआ कि देवी ने प्रकट होकर उसका हाथ पकड़ लिया।

देवी बोली, “राजन, मैं तेरे साहस से प्रसन्न हैं। तू जो वर माँगेगा, सो दूँगी।

“राजा ने कहा, “देवी, तुम प्रसन्न हो तो इन चारों को फिर से जिन्दा कर दो ।”

देवी ने अमृत छिड़ककर उन चारों को फिर से जिन्दा कर दिया।

इतना कहकर बेताल बोला, राजा विक्रम, बताओ, सबसे ज्यादा पुण्य किसका हुआ?

राजा विक्रमदित्य बोले, “राजा रूपसेन का।”

बेताल ने पूछा, “क्यों?”

राजा विक्रमादित्य ने कहा, “क्योकि कि स्वामी के लिए चाकर का प्राण देना धर्म है, लेकिन चाकर के लिए राजा का राजपाट को छोड़, जान को तिनके के समान समझकर देने को तैयार हो जाना बहुत बड़ी बात है।

राजा का उत्तर सुन बेताल राजा विक्रम की पीठ से उड़कर पेड़पर पर वापस जाकर लटक गया।

Also read – जल्दबाजी का काम – Raja ki kahani

Also read – अवसर का लाभ – Baccho ki kahani

Also read – अच्छे कर्मो से भाग्य – Kismat ka khel

Also read – ईश्वर का आशीर्वाद – Kahani acchi acchi

Also read – मौत का कमरा – Bhootni ki kahani in Hindi

Also read – परमात्मा के दर्शन – Birbal ki kahani Hindi me

Also read – स्वस्थ शरीर का राज – Panchatantra kahani in Hindi

Also read – अकबर का डर – Akbar Birbal stories in Hindi bhasha

Also read – राजा रूपसेन और निष्ठावान नौकर – Vikram Betal ki kahani

अगर आपको Vikram Betal ki kahani – राजा रूपसेन और निष्ठावान नौकर की कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने साथियो के साथ शेयर करे। धन्यवाद्।

error: Content is protected !!